भोपालमध्य प्रदेश

नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर को दी हिदायत, बोले- आप कला पर ध्यान दें, कलाकारी पर नहीं

मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गीतकार जावेद अख्तर को हिदायत दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर जावेद अख्तर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। गृह मंत्री ने कहा कि जावेद अख्तर टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल हैं। उन्होंने कहा कि आपने कभी देखा कि वे कश्मीर नरसंहार पर बोले हों या गोधरा पर बोले हों, मुंबई में बम ब्लास्ट हुआ तब बोले हो।

‘जावेद अख्तर जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं’

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जावेद अख्तर जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर देश में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटनाओं पर खामोशी और प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा चूक पर आपकी निंदनीय टिप्पणी टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल वाली मानसिकता प्रदर्शित करती है। आप कला जगत से हैं, इसलिए कला करें, कलाकारी नहीं।

जावेद अख्तर ने क्या कहा था ?

10 जनवरी को गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई लोगों द्वारा काल्पनिक बताए जा रहे खतरे पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस पर विचार-विमर्श किया। वो एक LMGs लिए हुए बॉडीगार्ड्स के घेरे में बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे हुए थे। लेकिन पीएम मोदी ने 20 करोड़ भारतीयों पर नरसंहार के खतरे पर एक शब्द भी नहीं कहा, ऐसा क्यूं मिस्टर मोदी?

भोपाल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button