
अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती गुरुवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। उनकी कार का एक्सीडेंट हु़आ है। इस दौरान वह कार में मौजूद थीं।
कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम इलाके में हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, संगम इलाके में सड़क किनारे महबूबा की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
हालांकि, हादसे में महबूबा मुफ्ती को कोई चोट नहीं आई, जबकि उनके ड्राइवर को पैर में मामूली चोट आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने की जांच की मांग
महबूबा मुफ्ती का वाहन संगम में एक कार से टकरा गया। वो अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गनीमत रही कि महबूबा मुफ्ती सुरक्षित हैं। ये घटना कैसे हुई, किन परिस्थितियों में हुई, उसकी जांच होनी चाहिए।