भोपालमध्य प्रदेश

पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर बांटी जाएगी 71 हजार कॉपियां, मप्र के छात्रों को कल मिलेगी ‘मोदी कॉपी’

‘मोदी कॉपी’ में प्रधानमंत्री जी के जीवन से जुड़े हुए संस्मरण एवं विद्यार्थियों के लिए उनके द्वारा दिए गए संदेशों का समावेश किया गया है। प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए दिए गए उपयोगी सुझाव और प्रोत्साहन के प्रमुख बिंदु इसमें विशेष रूप से सम्मिलित किए गए हैं।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर प्रदेश के विद्यार्थियों को 71 हजार ‘मोदी कॉपी’ बांटी जाएगी। इस संबंध में बुधवार 15 सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में ‘मोदी कॉपी’ का विमोचन कर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को कॉपियां बांटी। ‘मोदी कॉपी’ पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन ‘टीनू’ द्वारा तैयार की गयी है।

‘मोदी कॉपी’ के विमोचन अवसर पर उपस्थित प्रतिभावान बच्चों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रेरक संदर्भ और प्रेरणादायी जीवन चरित्र हमेशा से प्रोत्साहन का प्रतीक रहे हैं। ‘मोदी कॉपी’ बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकता की पूर्ति में सहयोग करेगी और इसके माध्यम से उन्हें जीवन प्रबंधन और प्रोत्साहन के सूत्र भी प्राप्त होंगे।

 

दीपक जैन टीनू ने बताया कि ‘मोदी कॉपी’ में प्रधानमंत्री जी के जीवन से जुड़े हुए संस्मरण एवं विद्यार्थियों के लिए उनके द्वारा दिए गए संदेशों का समावेश किया गया है। प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए दिए गए उपयोगी सुझाव और प्रोत्साहन के प्रमुख बिंदु इसमें विशेष रूप से सम्मिलित किए गए हैं। ‘मोदी कॉपी’ में दिए गए प्रधानमंत्री जी के प्रेरक विचार विद्यार्थियों के लिए उपयोगी और प्रेरणादायक हैं। इन कॉपियों का वितरण जरूरतमंद विद्यार्थियों को किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शिवाजी पटेल, विवेक तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल सहित आरोह संस्था के अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button