
एंटरटेनमेंट डेस्क। छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने 2017 में शुरू किए गए अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी के प्रमुख पद को छोड़ दिया है। एकता कपूर ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे के बारे में बताया है। अब एक नई टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किसे बनाया गया चीफ बिजनेस ऑफिसर
एकता कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘ऑल्ट बालाजी, भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों में से एक है, आज आधिकारिक तौर पर हम घोषणा करते हैं कि एकता कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह प्रोसेस पिछले साल ही शुरू हो गया था। दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए, ये फैसला लिया गया है। ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है। विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी का नया चीफ बिजनेस ऑफिसर बनाया गया है। कोका के नेतृत्व में ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलकर दर्शकों को हाई क्वालिटी, ओरिजिनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है।’
कोर्ट तक पहुंच चुकी है सीरीज ‘गंदी बात’
2017 में शुरू किया गया ऑल्ट बालाजी अपने यूनीक कंटेंटे के लिए जाना जाता है। इसका कंटेंट बाकी प्लेटफॉर्म से हटके था और इसी वजह से यह अक्सर ही चर्चा में रहता था। जब यह लॉन्च हुआ था, तब इसपर बैक टू बैक बोल्ड वेब सीरीज रिलीज हुई थीं।
इसी प्लेटफॉर्म की सीरीज ‘गंदी बात’ का विवाद तो कोर्ट तक भी पहुंच गया था। वहीं कंगना रनौत का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो लॉकअप भी ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुआ था। आज एकता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के मैनेजमेंट में बदलाव की सूचना दी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर नई टीम का स्वागत किया है।
XXX को लेकर विवादों में थीं एकता कपूर
एकता कपूर बीते कुछ महीनों से XXX वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। XXX वेब सीरीज के सीजन 2 में काफी बोल्ड सीन्स है और कई लोगों को ये सीन्स आपत्तिजनक लगे। ऐसे ही एक सीन को लेकर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने एकता कपूर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद एकता ने अपने और अपनी मां के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी थी। हालांकि फिर उन्हें राहत मिल गई थी।