ताजा खबरराष्ट्रीय

मुंबई के मलाड इलाके में शॉपिंग सेंटर में लगी आग, कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका

मुंबई। उपनगरीय मलाड (पश्चिम) में बुधवार शाम तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर में आग लगने के बाद लगभग एक दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका है। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर जैन मंदिर रोड पर एक्मे शॉपिंग सेंटर में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की चार गाड़ियां और अन्य गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग बुझाने का काम जारी है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पहली मंजिल पर दो-तीन दुकानें आग की चपेट में आई हैं। अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए सीढ़ियों के माध्यम से कम से कम 17 लोगों को बचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊपरी मंजिल पर 10 से 12 लोग फंसे हुए हैं।

आज की अन्य खबरें…

राजस्थान के जयपुर में दो अलग-अलग हादसे, घने कोहरे के कारण एक महिला सहित तीन लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान में कई इलाकों में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित 8 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से सीकर के रींगस थाना क्षेत्र में भी दो कार और एक बस की भिड़ंत हो गई। मृतकों की पहचान महाराज सिंह (30) और राममूर्ति (54) के रूप में की गई है। घने कोहरे की वजह से सीकर के रींगस थाना क्षेत्र में भी दो कार और एक बस की भिड़ंत हो गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए।

वहीं, हनुमानगढ़ के संगरिया थाना क्षेत्र में सिंहपुरा से खेरूवाला के बीच एक मंदिर के सामने एक जीप और अनुबंधित बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान रमेश माली (32) की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान के उदयपुर में हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल देर रात एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार राजसमंद जिले के भीम निवासी दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button