ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना में हादसा : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत… पुत्र की हालत गंभीर

मुरैना के नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता उछलकर दूर जा गिरे, वहीं पुत्र बाइक के साथ घिसटता चला गया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पिता की मौत हो गई। डॉक्टर ने बेटे को ग्वालियर रेफर कर दिया है।

घर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मेंहदपुर ग्वालियर के रहने वाले बाबू सिंह (58), बेटे नंदकिशोर के साथ बाइक पर सवार होकर मुरैना से डोमपुरा गांव गए थे। यहां से वापस लौटते समय उनकी बाइक करुआ गांव के पास हाईवे से गुजर रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता दूर उछलकर जा गिरे तथा पुत्र बाइक के साथ घिसटता हुआ चला गया।

पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

इस हादसे में पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पिता बाबू सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, बेटे के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। वहीं इस मामले में मुरैना पुलिस जांच कर रही है कि किस वाहन की टक्कर से ये हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में हादसा : सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button