
बर्लिन। उत्तरी स्विटजरलैंड में एक बिल्डिंग की अंडरग्राउंड पार्किंग के गैराज में विस्फोट हो गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गैराज में विस्फोट होने से वहां धुएं का गुबार फैल गया, जो दूर से देखा जा सकता था और विस्फोट की आवाज शहर के बाहर तक सुनाई दी थी। पुलिस ने बताया कि गैराज में विस्फोट होने से लगी आग इमारत की कई मंजिलों तक फैल गई थी। आग फैलने के डर से आसपास की कई इमारतों को खाली कराया गया।
आज की अन्य खबरें…
छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध माओवादियों से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी
रायपुर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- माओवादी (भाकपा-माओवादी) के संदिग्धों से संबंधित कई ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग की एक टीम के काफिले पर भाकपा-माओवादी के हमले के संबंध में यह कार्रवाई की गई। एनआईए ने बयान में कहा- प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी संगठन के मैनपुर-नौपाड़ा मंडल के संदिग्ध कार्यकर्ताओं व समर्थकों के परिसरों में छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन और 2,98,000 रुपए नकद जब्त किए गए।
NIA की टीम ने मामले की जांच के तहत गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ेगोबरा गांव के माओवादी प्रभावित इलाके में छह संदिग्धों के परिसरों में छापेमारी की। बयान के मुताबिक, नवंबर 2023 में हुए हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का एक हेड कांस्टेबल घायल हुआ था। एनआईए ने फरवरी 2024 में मामले की जांच अपने हाथ में ली और हमला करने वाले अपराधियों की पहचान भाकपा-माओवादी कार्यकर्ताओं के रूप में की थी।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट, ITBP के दो जवान घायल

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि, नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतुल और मोहंदी गांव के मध्य जंगलों में गश्त के लिए आईटीबीपी के 53वीं वाहिनी के दल को रवाना किया गया था। इस दौरान आज सुबह करीब 06 बजकर 30 मिनट पर कुतुल गांव के करीब माओवादियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। घायल जवानों को घटनास्थल से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, क्षेत्र में खोज अभियान जारी है।