ताजा खबरराष्ट्रीय

BHU में रूममेट का न्यूड VIDEO बनाकर विदेश भेजा, वीडियो वायरल हुआ तो छात्रा ने की जान देने की कोशिश; कैंपस के अंदर ही सुलटा मामला

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय BHU से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक नेपाली छात्रा ने रूममेट का न्यूड वीडियो बनाकर विदेश में रहने वाले दोस्त को भेज दिया। आरोप है कि विदेश वाले दोस्त ने वीडियो को वायरल कर दिया। जैसे ही रूममेट को इस बारे में पता चला तो हंगामे के बाद दोनों छात्राओं ने सुसाइड करने की कोशिश की।

2 साल से हॉस्टल में साथ रह रही थी आरोपी छात्रा

आरोपी छात्रा नेपाल की रहने वाली है। वह 2 साल से हॉस्टल में दोनों छात्राओं के साथ रह रही थी। वहीं, पीड़िता कृषि विज्ञान डिपार्टमेंट की छात्रा है। उसे भी इंटरनेशनल हॉस्टल का रूम मिला है। रूम में आरोपी-पीड़ित छात्रा के अलावा एक और लड़की रहती है।

बीएचयू अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को एक नेपाली छात्रा ने मजाक में अपने दो रुममेट्स का न्यूड वीडियो बना लिया। फिर दोनों रूममेट को वीडियो भी दिखाया। दोनों छात्राओं ने उससे वीडियो डिलीट करने को कहा मगर, उसने वीडियो डिलीट नहीं किया।

मोबाइल चेक करने पर दंग रह गई छात्रा

इसके बाद दोनों छात्राओं ने आरोपी छात्रा का मोबाइल चेक किया, तो वॉट्सऐप पर वीडियो सेंड पाया गया। आरोपी छात्रा ने यह वीडियो अपने विदेश में बैठे दोस्त को भेजा था। फिर आरोपी छात्रा से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। मगर तब भी छात्रा ने वीडियो को डिलीट नहीं किया।

दोनों छात्राओं ने की सुसाइड की कोशिश

पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि आरोपी छात्रा के दोस्त ने वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर तीनों रूममेट्स में मारपीट हुई फिर बाद में दोनों पीड़ित छात्राओं ने जान देने की कोशिश भी की। पहले दोनों ने सुसाइड नोट लिखा, फिर एक ने छत के कुंडे से फांसी लगाने, तो दूसरी ने चाकू से हाथ की नस काटने का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते हॉस्टल की लड़कियां पहुंच गईं। उन्होंने दोनों लड़कियों को समझाया और वार्डन से शिकायत की। वार्डन ने चीफ प्रॉक्टर को इस बारे में बताया।

कैंपस के अंदर ही सुलटा मामला

वार्डन ने जैसे ही चीफ प्रॉक्टर को इस बारे में बताया उन्होंने शनिवार को आरोपी नेपाली छात्रा को निष्कासित कर दिया। निष्कासन से पहले मामले की जांच हुई। जांच में नेपाली छात्रा दोषी पाई गई। इसी के साथ विदेश में रहने वाले दोस्त से छात्रा की बातचीत के कई अहम सबूत भी मिले। छात्रा ने अपनी गलती कबूल की और माफी मांगी।

छात्रा का निष्कासन वापस नहीं होगा : प्रॉक्टर

चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर शिव प्रकाश सिंह का कहना है कि दो सदस्यीय जांच कमेटी से मामले की जांच हुई है। इसमें आरोपी सही पाए गए। जिस छात्रा ने वीडियो बनाया था, उसे हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है। शनिवार को छात्रा के परिजन भी आए थे, दोनों में घरवालों की मौजूदगी में लिखित समझौता कराया गया।

ये भी पढ़ें- मेरठ में दर्दनाक हादसा : चार्जिंग पर लगे मोबाइल ब्लास्ट… कमरे में लगी आग, 4 बच्चों की मौत; मां-पिता की हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button