ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नेताओं का रुख अब मालवा-निमाड़ में, आएंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी

चुनाव प्रचार थमने से पहले भाजपा-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, इमोशनल अपील का दौर चला

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया। सोमवार को कार्यकर्ता, प्रत्याशी और नेता घर-घर जनसंपर्क करेंगे। इस चरण का मतदान 7 मई को है। चुनाव प्रचार थमने के पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल इलाके में लगातार चुनावी सभाएं कीं। कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य नेताओं ने जनता के समक्ष अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। तीसरे चरण में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की दूरी बनी रही।

सोमवार को पार्टी नेता मालवा-निमाड़ में रुख करेंगे। पहले कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी आदिवासी सीटों पर फोकस करते हुए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन 7 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खरगोन और धार आएंगे। वे यहां पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

ग्वालियर-चंबल और सागर में नेताओं का जमावड़ा

तीसरे चरण के लिए लोकसभा क्षेत्र भिंड, ग्वालियर, मुरैना, गुना, बैतूल, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में चुनाव प्रचार थमने के पहले नेताओं का जमावड़ा रहा। दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप के दौर चलते रहे।

जनता से ये किए वादे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को कोई बंद नहीं कर सकता। उनके खातों में राशि भेजी जाती रहेगी। प्रदेश में बहनों के कल्याण के लिए योजनाएं चलती रहेंगी। कांग्रेस योजनाएं बंद करती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी: विजयपुर के कराहल में पटवारी ने कहा नारी न्याय के तहत कांग्रेस पार्टी हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए यानी 8,500 रुपए प्रतिमाह देगी। न्याय की गारंटियां भी गिनाईं।

दिग्विजय सिंह: ये मेरे जीवन का आखिरी चुनाव

दिग्विजय ने कहा- ‘राघोगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ कस्तूरचंद कठारी ने कहा था राजा साहब हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य हिंदी की 12 खड़ी के अनुसार होता है। आप तो नाम कमाओ। इसलिए मैंने अपने 50 वर्षों के राजनीतिक जीवन में बस यही करने का प्रयास किया है। यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है और आप यह तय करेंगे कि मैं इसमें कितना सफल हुआ’।

शिवराज सिंह : विधायक के रूप में मेरी विदाई है

शिवराज ने कहा-‘आज मैं भावुक भी हूं, क्योंकि ये विदाई की बेला है, मैं विधायक के रूप में विदा होने वाला हूं। मेरे लिए ये चुनाव प्रेम की परीक्षा है। अगर मैंने बहनों की सेवा की है, लाखों बेटियों की शादी करवाई, लाखों बीमारों का इलाज कराया और गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने की कोशिश की है, तो मुझे ऐसी विदाई दो कि, पूरा हिंदुस्तान देखे कि, अगर प्रेम होता है तो ऐसा होता है’।

संबंधित खबरें...

Back to top button