क्रिकेटखेल

CSK vs PBKS: पंजाब ने जीता टॉस, चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 में आज 53वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अगर पंजाब को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं चेन्नई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। चेन्नई इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडन मार्करम, शाहरुख खान, सरफराज खान, मोइसिस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

पंजाब ने किया एक बदलाव

आज के मुकाबले के लिए चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं पंजाब में क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया है।

आमना-सामना

दोनों ही टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है। चेन्नई ने 24 में से 15 मुकाबले जीते हैं। वहीं पंजाब को सिर्फ नौ में ही जीत हासिल हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button