इंदौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में 3 महिलाएं डूबीं: चंबल नदी पार कर मंदिर दर्शन करने जा रहीं थी दो बहनें और बहू

मंदसौर जिले में शामगढ़ के बास तोलाखेड़ी गांव में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। मंदिर दर्शन करने जा रही तीन महिलाएं चंबल नदी में डूब गईं। मृतकों में दो बहनें थीं, जो बहू को लेकर मंदिर जा रही थीं। तीनों के शवों को रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में हादसा: गुब्बारों में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा, 5 घायल, 1 की हालत गंभीर

तीनों के शव नदी से बाहर निकाले

बता दें कि रविवार दोपहर को मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवासा चौकी में आने वाले गांव तोलाखेड़ी गांव में बड़ा हादसा हुआ। यहां नदी पार कर दर्शन करने जा रही तीन महिलाएं नदी में डूब गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकला। बताया जा रहा है कि महिलाएं नदी पार कर बर्डिया ऊंचा गांव में स्थित किसी मंदिर में दर्शन करने जा रही थी। जानकारी के मुताबिक दोनों बहनों का मायका भी बर्डिया ऊंचा गांव में ही है।

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों ने बच्ची को नोंचा: घटना का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

हादसे में एक ही परिवार की 3 महिलाओं की मौत

हादसे में तीन महिलाओं की दुःखद मृत्यु हो गई है जो कि एक ही परिवार से हैं। ग्राम तोलाखेड़ी की रहने वाली सगी बहनें मोहन बाई पति गोपाल धनगर और रामी बाई पति रमेश धनगर दोनों की उम्र करीब 55 वर्ष के साथ घटना में बहू कारी बाई पति गोवर्धन धनगर उम्र करीब 32 वर्ष की मौत हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

ये भी पढ़ें: CM हाउस का घेराव: ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रास्ते किए बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button