नई दिल्ली। जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार 5 Series M Sport ‘Carbon Edition’ को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 66,30,000 रुपए रखी है। रेग्युलर मॉडल के मुकाबले नया ‘कार्बन फाइबर’ एडिशन 2.9 लाख रुपए महंगा है। नई कार को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लान्ट में तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर इसे बुक कर सकते हैं।
ऐसा है एक्सटीरियर और फीचर्स
नई 530i M स्पोर्ट ‘कार्बन एडिशन’ कई आकर्षक एक्सटीरियर एलिमेंट्स के साथ आती है। इसमें बड़े किडनी ग्रिल, ओआरवीएम (रियर व्यू मिरर) और रियर स्पॉयलर पर डार्क कार्बन फिनिश देखने को मिलती है। कार के इंटीरियर को कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ कॉन्यैक ब्लैक थीम में फिनिश किया गया है। यह सेडान अल्पाइन व्हाइट कलर में आती है और इसमें 18-इंच के जेट ब्लैक अलॉय व्हील मिलते हैं।
इसके फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें रेगुलर एम स्पोर्ट मॉडल की तरह रिमोट कंट्रोल पार्किंग, रिवर्सिंग और पार्किंग असिस्टेंट, डैम्पिंग कंट्रोल के साथ अडेप्टिव सस्पेंशन, 360 डिग्री कैमरा, लॉन्च कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट स्पोर्ट्स सीट, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और जेस्चर कंट्रोल के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इंजन और स्पीड
BMW 530i एम स्पोर्ट के नए ‘कार्बन वर्जन’ में बीएमडब्ल्यू ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन कार को बेस्ट-इन-क्लास पावर और टॉर्क आउटपुट देता है। यह इंजन अधिकतम 252 hp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन की वजह से यह कार सिर्फ 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।