
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दतिया आएंगे। वह झांसी से लभगभ शाम 4 बजे तक हेलीकॉप्टर से दतिया पहुंचेंगे। यहां पर वह मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।
आधे घंटे तक रुकेंगे अमित शाह
दरअसल, 14 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झांसी से करीब शाम 4 बजे दतिया पहुंचेंगे। यहां पर मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। जानकारी के अनुसार, करीब आधे घंटे तक यहां रुकेंगे। गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11:30 बजे झांसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से मऊरानीपुर के दमेले मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बरुआसागर के मनसुल माता मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही क्राफ्ट मेला मैदान में शाह की जनसभा होगी।
दतिया में चल रही स्वागत की तैयारी
सूचना के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री के साथ प्रदेश के गृह मंत्री और बुंदेलखण्ड के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दतिया आगमन पर उनका एतिहासिक स्वागत करने की तैयारी चल रही है। बताते हैं कि दतिया दौरे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झांसी पहुंचकर आमसभा करेंगे।
ये भी पढ़ें: दतिया में ‘सुपर क्लीन संडे’ अभियान का आगाज, गृह मंत्री ने सायरन बजाकर किया शुभारंभ