इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में दो किशोरों ने चार पहिया वाहन में लगाई आग, पुलिस ने हिरासत में लिया

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दो किशोरों द्वारा चार पहिया वाहन में आग लगाने का मामला सामने आया है। दरअसल, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले दो किशोरों ने चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसके बाद पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में ले लिया है।

किशोरों से पूछताछ कर रही पुलिस

थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि इलाके में लगातार वाहनों पर आग लगाने की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थी, जहां पुलिस द्वारा लगातार इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आए, जिसमें दो किशोर नशे की हालत में साइकिल पर आकर गाड़ियों में आग लगाते हुए दिखाई दिए। फिलहाल, पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : प्लाईवुड व्यापारी के यहां चोरी, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ

ये भी पढ़ें- पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर इंदौर लौट रही महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौत

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button