ताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड में बड़ा रेल हादसा : साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत, 4 CISF जवान घायल

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट में सोमवार देर रात एक भीषण रेल हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोको पायलट समेत तीन की मौत हो गई, जबकि चार CISF जवान घायल हो गए। हादसा तड़के करीब 3:30 बजे हुआ, जब एक कोयला लदी मालगाड़ी पहले से ट्रैक पर खड़ी थी और दूसरी मालगाड़ी उसी पटरी पर आ गई। इससे जबरदस्त टक्कर हुई और दोनों ट्रेनों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

लोको पायलट की दर्दनाक मौत

हादसे में जिन दो लोको पायलट की मौत हुई, उनमें अंबुज महतो (बोकारो निवासी) और बीएस मॉल (पश्चिम बंगाल निवासी) शामिल हैं। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद एक शव को अस्पताल भेजा गया, जबकि एक अन्य शव अभी भी मालगाड़ी में फंसा हुआ है, जिसे निकालने की कोशिश जारी है।

हादसे में चार सीआईएसएफ जवान भी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पास के बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

टक्कर के बाद लगी भीषण आग

टक्कर के बाद मालगाड़ी में लदे कोयले में आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। आग की लपटें दूर तक देखी गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं।

एमजीआर लाइन पर हुआ हादसा

यह हादसा बरहेट एमजीआर (माइनिंग ग्रांटेड रेलवे) लाइन पर हुआ है। यह रेल मार्ग झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी तक कोयला परिवहन के लिए उपयोग किया जाता है। मालगाड़ी ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही थी, जब सामने से आई दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई।

ट्रैक से उतरे कई डिब्बे

हादसे के बाद मालगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के कारण इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। रेलवे के अधिकारी वैकल्पिक मार्ग की तलाश कर रहे हैं। अनुमान है कि, क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।

रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और हादसे की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों गाड़ियां एक ही ट्रैक पर कैसे आ गईं। साथ ही, हादसे के पीछे मानवीय त्रुटि या तकनीकी खराबी जैसे सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

यह क्षेत्र पहले भी रेल हादसों का गवाह बन चुका है। हाल ही में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा रेल पटरी को बम विस्फोट से उड़ाने की घटना सामने आई थी, जिससे कोयला लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी।

ये भी पढ़ें- 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश हो सकता है वक्फ संशोधन बिल, रिजिजू ने दी जानकारी, शाह बोले- इस सत्र में आएगा बिल

संबंधित खबरें...

Back to top button