ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना : स्कूल संचालक के घर पर आईटी का छापा, भारी पुलिस बल तैनात

मप्र के मुरैना में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस विभाग के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एवं स्कूल संचालक आरएस कुशवाह के घर पर बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। आईटी के छापे से हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें: खरगोन : सड़क हादसे में SAF जवान की मौत, 8 महीने बाद पत्नी और बच्चे से मिलने आ रहा था घर

घर के बाहर पुलिस बल तैनात

आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वीआईपी रोड स्थिति आरके मेमोरियल स्कूल के ऊपर बने कुशवाह के आवास पर दबिश दी। आईटी टीम को देख घरवालों के होश उड़ गए। वहीं घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। यहां पर किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

पारिवारिक विवाद IT तक पहुंचा

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पारिवारिक विवाद के कारण मामला आयकर विभाग तक पहुंचा। राजस्थान में ट्रैक्टर एजेंसी, उत्तरप्रदेश में रेत खदान, ग्वालियर में बीएड कॉलेज, इंदौर में औद्योगिक इकाई, मुरैना में आधा दर्जन भवन और बड़े स्कूल होने की चर्चा है। फिलहाल अभी स्कूल और आवास पर कार्रवाई चल रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button