क्रिकेटखेल

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज

-इस साल की तीसरी सीरीज अपने नाम करेगी टीम इंडिया

भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैंचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा। पहले मैच में जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम इस साल 2022 में टी-20 में तीसरी सीरीज अपने नाम करेगी। इससे पहले भारत ने इस साल श्रीलंका और वेस्टइंडीज के विरुद्ध सीरीज जीती है।

बारिश की संभावना

बारिश के चलते पहला टी-20 मैच 12-12 ओवर का ही हो पाया था। दूसरे मैच के दौरान भी बारिश की आशंका जताई गई है। मेलाहाइड में हफ्ते भर बारिश की आशंका है। ऐसे में मैच के ओवर कम किए जा सकते हैं।

गेंदबाजी में बदलाव की संभावना कम

इस सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर जम्मू एक्सप्रेस कहे जाने वाले उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार,हार्दिक पंडिया और आवेश खान तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल स्पिनर गेंदबाज होंगे।

सैमसन को मिल सकता है मौका

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के फिट नहीं पर उनकी जगह संजू सैमनसन को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। ऐसे में ईशान किशन और दीपक हुड्डा एक बार फिर पारी की शुरुआत कर सकते हैं और सैमसन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी में आजमाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : टीम इंडिया में मयंक अग्रवाल को मिली जगह, रोहित शर्मा के संक्रमित होने पर बुलाया इंग्लैंड

ये हो सकती है संभावित टीम-

भारत- ईशान किशन,ऋतुराज गायकवाड़ या संजू सैमसन,दीपक हुड्डा,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पंड्या(कप्तान),दिनेश कार्तिक,युजवेंद्र चहल,अक्षर पटेल,भुवनेश्वर कुमार,आवेश खान और उमरान मलिक।

आयरलैंड- पाल स्टर्लिंग,एंड्यू बालबर्नी(कप्तान),गारेथ डेलन,हैरी टेक्टर,लोर्कन टकर,एंडी मैकब्रायन,जार्ज डॉकरेल,मार्क एडेर,क्रेग यंग,कोनोर ओल्फेट और जोशुआ लिटिल।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button