
इंदौर। बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश में अपना पूरा जोर लगा रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक है और अमित शाह का 3 दिन में यह दूसरा दौरा है, जिसको लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव के पहले संगठन और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व पूरी तरह से मध्य प्रदेश पर ही अपना फोकस जमाए बैठा है।
35 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
बता दें कि 3 दिनों में दूसरी बार अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा है, जहां 2 दिन पूर्व अमित शाह भोपाल आकर गए थे। वहीं रविवार को इंदौर के कनकेश्वरी गार्डन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यहां लगभग 35 हजार कार्यकर्ता संभाग स्तर से पहुंचेंगे। बारिश के मौसम को देखते हुए 3 वाटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। 100 X 60 का मंच तैयार किया गया है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
कमलनाथ और दिग्विजय भी इंदौर में रहेंगे
वहीं पूरे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला रविवार सुबह से शुरू हो जाएगा। उज्जैन, देवास, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और प्रदेशभर के कई जिलों से जो कार्यकर्ता आएंगे उसके लिए यातायात विभाग ने एक अलग ही रोडमैप तैयार किया गया है। बड़ी बात यह है कि 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय भी रविवार 30 जुलाई को इंदौर में हैं। उन्हीं के साथ चुनाव के मद्देनजर कन्हैया कुमार का कार्यक्रम भी इंदौर में आयोजित किया जाएगा, जिसके चलते प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है।
#इंदौर : केंद्रीय गृह मंत्री #अमित_शाह एक दिवसीय दौरे पर रविवार को आएंगे #इंदौर, चुनाव के पहले #मध्यप्रदेश पर पूरा फोकस, कनकेश्वरी गार्डन में कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियां, देखें VIDEO#MPNews @BJP4India @BJP4MP #PeoplesUpdate @AmitShah @ChouhanShivraj @vdsharmabjp… pic.twitter.com/1hSXYTvU7F
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 29, 2023
नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में आने को कहा
इंदौर के सभी विधानसभाओं के 65 से अधिक चौराहों को सजाया गया है। वहीं इंदौर विधानसभा 1 से लेकर विधानसभा 5 तक के सभी भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में आने को कहा है। दरअसल, आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं का फोकस रहेगा। बात की जाए इंदौर जिले की 9 विधानसभाओं की तो सभी संचालक, मंडल अध्यक्ष को अपनी-अपनी विधानसभा में कम से कम 5 से 6 हजार कार्यकर्ता को लाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी विधानसभा के प्रत्येक बूथ में 15 कार्यकर्ता को सम्मेलन तक लाया जाएगा।
परशुराम जन्मस्थली जाएंगे शाह
वहीं अमित शाह के इस दौरे के साथ-साथ वह इंदौर के समीप भगवान परशुराम जन्मस्थली जानापाव भी पहुंचेंगे। जहां पर आने वाले समय में ब्राह्मण वोट को अपनी तरफ करने का यह पूरा हथकंडा बीजेपी खेल रही है। दरअसल, पिछले चुनाव में सीएम के एक बयान के बाद पार्टी को ब्राह्मणों के नाराजगी झेलनी पड़ी थी। इस कारण से अब ब्राह्मण वोटों को अपनी ओर साधने के लिए अमित शाह का जानापाव का यह दौरा माना जा रहा है।
#भोपाल : केंद्रीय मंत्री #नरेंद्र_सिंह_तोमर एवं #भूपेन्द्र_यादव पहुंचे भोपाल, कल #अमित_शाह के प्रदेश दौरे से पहले आज लेंगे अहम बैठक, देखें #VIDEO @AmitShah @nstomar @BJP4India @BJP4MP @byadavbjp @rameshwar4111 #MPElection2023 #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/mVdHeJyLO2
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 29, 2023
भोपाल पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर और भूपेंद्र यादव
केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंचे। राजा भोज एयरपोर्ट पर विधायक रामेश्वर शर्मा और पार्टी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने उनका स्वागत किया। यहां से दोनों केंद्रीय मंत्री बीजेपी ऑफिस पहुंचे। जहां पर वे पार्टी नेताओं के साथ बैठकें करेंगे।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- Amit Shah in MP : 30 से शुरू होंगे शाह के चुनावी दौरे, मालवा-निमाड़ से होगी शुरुआत