राष्ट्रीय

राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23 नए मामले, अजमेर में 10 संक्रमित मिले

राजस्थान में एक ही दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23 नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन के नए मामलों में अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और जोधपुर और अलवर में 1-1 मरीज मिला है, जिनमें ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है।

ओमिक्रॉन संक्रमितों को कहां शिफ्ट किया ?

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सभी ओमिक्रॉन संक्रमितों को आइसोलेट कर लिया है। वहीं ओमिक्रॉन डेडिकेटेड वार्ड में उन्हें शिफ्ट किया गया है।

कहां से आया संक्रमण ?

जानकारी के अनुसार, ओमिक्रॉन के नए मामलों में 4 मरीज विदेश से लौटे हैं। जबकि 3 इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। बता दें कि इसके अलावा 2 मरीज दूसरे राज्य से राजस्थान लौटे हैं। वहीं 2 लोग इनके संपर्क में आए हैं।

इन शहरों में फैला ओमिक्रॉन

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन राजस्थान के 7 शहरों तक फैल गया है। जानकारी के मुताबिक, इनमें जयपुर के 39, सीकर के 4, अजमेर के 17, उदयपुर के 4, भीलवाड़ा के 2, अलवर का 1, जोधपुर का 1 और महाराष्ट्र का 1 व्यक्ति शामिल है। बता दें कि पहले ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए 46 में से 44 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button