
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम 8 साल में छठवीं बार केदारनाथ पहुंचे हैं। बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे मोदी हिमाचली टोपी और खास सफेद पोशाक में नजर आए। इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
करीब 3400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
केदारनाथ दर्शन के बाद मोदी 3400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा, जो गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। रोपवे जैसे इस अहम बुनियादी ढांचे का विकास धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।
पीएम मोदी अपने इस दौरे में करीब 1000 करोड़ रुपए की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं- माणा से माणा पास (NH-7) और जोशीमठ से मलारी (NH-107B) शामिल हैं।
बद्रीनाथ का शिड्यूल
- पीएम मोदी करीब 11 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे, यहां बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।
- दोपहर 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
- दोपहर 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
- दोपहर करीब 2 बजे वह अराइवल यानी आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें।
- रात को पीएम मोदी विश्राम बद्रीनाथ में ही करेंगे। 22 अक्टूबर की सुबह 7.15 बजे होटल से कार द्वारा हेलीपैड के लिए निकलेंगे और सुबह 7.25 बजे हेली से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
अब तक पांच बार केदारनाथ जा चुके हैं पीएम
पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह छठी केदरनाथ यात्रा है।
पहली बार- पीएम 3 मई 2017 को केदारनाथ धाम गए थे।
दूसरी बार- 19 अक्टूबर 2017 में पीएम ने केदारनाथ धाम में पूजा करने के साथ ही कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
तीसरी बार- 7 नवंबर 2018 को दिवाली के मौके पर वे केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे।
चौथी बार- 18 मई 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के अगले दिन केदारनाथ पहुंचे थे।
पांचवी बार- 5 नवंबर 2021 में पीएम ने केदारनाथ में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।
पिछले एक साल में 41 लाख यात्रियों ने की चारधाम यात्रा
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बीच एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में 41 लाख यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की है। 15 लाख यात्री बदरीनाथ पहुंचे हैं, जबकि 14 लाख केदारनाथ। वहीं 6 लाख यात्रियों ने गंगोत्री और 5 लाख यात्रियों ने यमुनोत्री में पूजा अर्चना की है।
In the last one year, approx 41 lakh pilgrims have visited the Char Dham. 15 lakh have visited Badrinath, over 14 lakh have been to Kedarnath, more than six lakh pilgrims visited Gangotri and over five lakh went to Yamunotri… https://t.co/ZuhMQ1iD1w
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 21, 2022