अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ब्राजील ने अमेरिका की निंदा की, हथकड़ी में भेजे गए 88 प्रवासियों पर जताया विरोध, ब्राजीलियाई सरकार ने कहा- यह मानवाधिकारों का उल्लंघन

शनिवार को ब्राजील ने अमेरिका की कड़ी आलोचना की, जब 88 ब्राजीलियाई नागरिकों को हथकड़ी में देश वापस भेजा गया। इस विमान में 16 अमेरिकी सुरक्षा एजेंट और 8 क्रू सदस्य सवार थे। यह विमान मूल रूप से मिनस गेरैस राज्य के बेलो होरिजोंटे शहर में उतरने वाला था। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसे मनौस शहर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

ब्राजील सरकार के एक बयान के अनुसार, ब्राजील की संघीय पुलिस ने विमान का स्वागत किया और न्याय मंत्री रिकार्डो लेवांडोव्स्की के निर्देश पर अमेरिकी एजेंटों से प्रवासियों की हथकड़ियां खोलने को कहा।

यह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है- न्याय मंत्री

ब्राजील के न्याय मंत्री रिकार्डो लेवांडोव्स्की ने इस घटना को प्रवासियों के मौलिक अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन करार दिया। उन्होंने इस मामले की जानकारी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को दी। ब्राजील के न्याय और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, “स्थिति की जानकारी मिलते ही, राष्ट्रपति लूला ने ब्राजील की वायु सेना (FAB) के एक विमान को तैनात करने का आदेश दिया ताकि प्रवासियों को सम्मान और सुरक्षा के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।”

अमेरिका में बढ़ती विरोधी प्रवासी भावना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने के बाद से ही प्रवासी विरोधी नीति को कड़ा रुख दिया है। ट्रंप अवैध प्रवासियों को हटाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह विमान उड़ान 2017 में अमेरिका और ब्राजील के बीच हुए एक द्विपक्षीय समझौते का हिस्सा थी और ट्रंप के पद संभालने के बाद की किसी नई नीति का परिणाम नहीं है।

ब्राजील में हथकड़ी के प्रचलन का होता है विरोध

ब्राजील में प्रवासियों को हथकड़ी लगाना बेहद विवादित माना जाता है। यहां तक कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति और ट्रंप समर्थक जायर बोलसोनारो ने भी इस प्रथा को खत्म करने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने विदेशी मदद पर लगाई रोक, इजराइल और मिस्र को मिली छूट, गरीब देशों और स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर पड़ सकता है बड़ा असर

संबंधित खबरें...

Back to top button