ग्वालियरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

4 लाख 75 हजार का 21 क्विंटल मावा जब्त, नकली होने का संदेह, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल, ग्वालियर से भेजा गया था भोपाल 

भोपाल। राजधानी में नकली मावे की सप्लाई पर लगाम लगाने के तमाम प्रयासों के बाद भी इस पर पूरी तरह ब्रेक नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला भोपाल के पुरानी सब्जी मंडी इलाके का है, जहां से आज सुबह एक मिनी ट्रक से 21 क्विंटल माला बरामद किया गया है। खाद्य विभाग को यह सूचना मिली थी कि ग्वालियर से नकली मावे की बड़ी खेप भोपाल भेजी गई है। ऐसे में देर रात ही खाद्य विभाग के अफसरों में मोर्चा संभाल लिया था। सुबह 6 बजे यह मिनी ट्रक जब पुरानी सब्जी मंडी पहुंचा, तो इसमें रखे मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। विभाग के अफसरों को संदेह है कि य़ह मावा नकली है, लिहाजा मावे की पूरी खेप को फिलहाल जब्त कर लिया गया है। इस मावे की कीमत लगभग 4 लाख 75 हजार रूपए बताई जा रही है।

न भेजने वाले का पता, न पाने वाले का

भोपाल में नकली मावे का काला कारोबार लंबे समय से ग्वालियर और चंबल अंचल से ही ऑपरेट किया जा रहा है। खास तौर पर त्यौहार या गर्मियों के दिनों में नकली मावे की आवक आम दिनो के बजाय कहीं ज्यादा हो जाती है। ये कारोबारी भोपाल तक नकली मावा या तो ट्रक से बगैर भेजने और पाने वाले की जानकारी देकर भेजते हैं या फिर ट्रेन के जरिए फर्जी नाम से बुक कर भेजते हैं। ऐसे में नकली मावा कारोबार के असली सरगनाओं के गिरेबान तक विभाग के हाध नहीं पहुंच पाते। भोपाल में जैसे ही खाद्य विभाग और पुलिस की टीमें एक्टिव होती हैं, वैसे ही नकली मावे की सप्लाई कुछ समय के लिए रोक दी जाती है। स्थिति सामान्य होते ही नकली मावे की आपूर्ति दोबारा शुरू हो जाती है। यह सिलसिला दशकों से चला आ रहा है।

इस ट्रक में तिरपाल के नीचे छिपाकर रखा गया था मावा

फिलहाल ट्रक ड्राइवर चढ़ा विभाग के हत्थे

इस बार भी भोपाल में 21 क्विटंल मावे की खेप बरामद होने के बाद भी न तो इसे भेजने वाले और न ही इसे पाने वाले किसी व्यापारी ने विभाग से संपर्क किया है। इससे इस यह संदेह यकीन में बदलता हुआ दिखाई दे रहा है कि  यह मावा नकली ही है। हालांकि फिलहाल जिस ट्रक से मावा लाया गया और उसके ड्राइवर को विभाग के लोगों ने रोक रखा है। मावा जांच में नकली पाया गया तो ट्रक जब्त होने के साथ ही ड्राइवर पर भी प्रकऱण दर्ज होगा। खाद्य विभाग के अधिकारी देवेंद्र दुबे के अनुसार इस मामले में  जांच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें – श्री राम से लेकर लोकतंत्र तक, इन मंदिरों की चौखट पर PM नरेंद्र मोदी ने टेका माथा, आप भी देखिए…

संबंधित खबरें...

Back to top button