नई दिल्ली। आईपीएल 2021 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह के मैदान में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अगर मुंबई इस मुकाबले को हारती है तो उसके लिए प्ले-ऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। अभी MI अंकतालिका में 5वें स्थान पर है। मुंबई ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 5 में जीत हासिल कर 10 अंक प्राप्त किए हैं। अगर टीम अब होने वाले अपने तीनों मुकाबले जीत लेती है तो आसानी से प्ले-ऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन एक भी हार मिलने के बाद उसे नेट रन रेट और अन्य टीमों के मैचों के नतीजों के ऊपर निर्भर रहना होगा।
? Toss Update from Sharjah ?@DelhiCapitals have elected to bowl against @mipaltan. #VIVOIPL #MIvDC
Follow the match ? https://t.co/Kqs548PStW pic.twitter.com/ERJAloH0vF
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Match 46. Delhi Capitals win the toss and elect to field https://t.co/BPu5VRRMWx #MIvDC #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
आमना-सामना
दोनों टीमों के बीच आमने-सामने की बात की जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से मुंबई ने 16 और दिल्ली ने 13 में जीत दर्ज की है। वहीं बात की जाए अगर पिछले 7 मुकाबलों की तो मुंबई ने 5 में जीत दर्ज की है।
Hello & welcome from Sharjah for Match 46 of the #VIVOIPL ?
It's the @ImRo45-led @mipaltan who square off against @RishabhPant17's @DelhiCapitals. ? ? #MIvDC
Which team are you rooting for❓ ? ? pic.twitter.com/tYCcBUFVlu
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
पॉइंट टेबल में स्थिति
पॉइंट टेबल में की बात करें तो दिल्ली की टीम 11 में से आठ मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं मुंबई की टीम 11 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर है।
A look at the Points Table after Match 45 of #VIVOIPL.
Which two teams do you reckon will join #CSK and #DelhiCapitals out there? pic.twitter.com/AuxGtgMXtk
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर-नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश ख़ान, एनरिक नोर्त्जे
Match 46. Mumbai Indians XI: R Sharma, Q de Kock, S Yadav, S Tiwary, H Pandya, K Pollard, K Pandya, J Yadav, N Coulter-Nile, T Boult, J Bumrah https://t.co/BPu5VRRMWx #MIvDC #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
Match 46. Delhi Capitals XI: P Shaw, S Dhawan, S Iyer, R Pant, S Smith, S Hetmyer, A Patel, R Ashwin, K Rabada, A Khan, A Nortje https://t.co/BPu5VS9nO5 #MIvDC #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021
पृथ्वी शॉ टीम मे शामिल
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने ललित यादव की जगह पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है। वहीं मुंबई इंडियंस ने राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को मौका दिया है।
Team News
1⃣ change for @DelhiCapitals as Prithvi Shaw returns to the team.
1⃣ change for @mipaltan as Jayant Yadav named in the team. #VIVOIPL #MIvDC
Follow the match ? https://t.co/Kqs548PStW
Here are the Playing XIs ? pic.twitter.com/OUamlRlMAp
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2021