भोपालमध्य प्रदेश

राजधानी में आधा दर्जन पटाखे की दुकानों पर GST का छापा, टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई

भोपाल। राजधानी के हलालपुर पटाखा बाजार में GST की टीमों ने आधा दर्जन दुकानों पर छापा मारा है। बिना बिल के पटाखे मंगाने और बेचने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि शहर में कुल 16 टीमें दस्तावेज खंगाल रही है। लाखों की कर चोरी का खुलासा होने की संभावना है।

हलालपुर पटाखा मार्केट में सर्चिंग करते हुए टीम।

हलालपुर में 6 दुकानों पर मारा छापा

बता दें हलालपुर थोक पटाखा बाजार में करोड़ों का कारोबार होता है। लालघाटी रोड स्थित थोक पटाखा बाजार में दीपावली पर बिना बिल के करोड़ों का माल मंगाए जाने की जानकारी मिलने के बाद जीएसटी अफसर एक्शन में आ गए। बुधवार दोपहर विभाग की आधा दर्जन टीमों ने एक साथ 6 दुकानों पर छापा मारकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

दुकानों के गोदामों की भी होगी जांच

बताया जाता है कि इसाई कब्रिस्तान के पास कालू पटाखा, आतिशबाजी मार्केट में महादेव पटाखा, महालक्ष्मी पटाखा, एमपी फायर वर्क्स और नेशनल पटाखा के अलावा लालघाटी चौराहा स्थित आरके पटाखा दुकानों स्टॉक के हिसाब से बिलों की जांच की जांच की जा रही है। जीएसटी टीम दुकानों के गोदामों पर भी सर्च करेगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल में GST विभाग की बड़ी कार्रवाई : पान मसाला दुकान पर मारा छापा, टैक्स चोरी का मामला

दस्तावेजों की जांच कर रहे

कार्रवाई के बारे में जीएसटी विभाग के अधिकारी एकांत रागडाले ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर आतिशबाजी की दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यालय को बिना जीएसटी माल मंगाने की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कितनी कर चोरी हुई है इसका खुलासा कार्रवाई पूरी होने पर होगा।

भोपाल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button