देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित दो मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र में नाइजीरिया से लौटे 52 वर्षीय व्यक्ति की 28 दिसंबर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। वहीं राजस्थान के उदयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए 73 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
मरने के बाद ओमिक्रॉन की पुष्टि
महाराष्ट्र में पहली मौत पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ में हुई है। बता दें कि मृत हुए शख्स की उम्र 52 साल थी और वे दो सप्ताह पहले नाइजीरिया से लौटा था। बताया जा रहा है कि उसका कोविड टेस्ट भी करवाया गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं उसे 28 दिसंबर को हार्ट अटैक आया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मौत के बाद संदेह के आधार पर उसके सैंपल्स ओमिक्रॉन जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे गए और इसकी जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।
A 52-year-old man with a travel history to Nigeria died of heart attack in Pimpri Chinchwad on Dec 28. The death of the patient is due to non-COVID reasons. Today's NIV report reveals that he was infected with #Omicron variant of coronavirus: Maharashtra Health Department https://t.co/14UzGVEj87
— ANI (@ANI) December 30, 2021
पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई मौत
राजस्थान के उदयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए 73 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है। बता दें कि बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। इसके साथ ही 21 और 22 दिसंबर को जांच में ये निगेटिव हो गए थे। 25 दिसम्बर को उनकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई थी।
Rajasthan| A 73-year-old man who was tested positive for Covid's Omicron strain on Dec 15, died today. Later, he was tested negative two times, so this will not be called a COVID death but a post-Covid death: Dr Dinesh Kharadi, Chief Medical and Health Officer Udaipur Division pic.twitter.com/zK0ES1L9bZ
— ANI (@ANI) December 31, 2021
ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 450 और 320 मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन के 1,270 मरीजों में से 374 मरीज रिकवर हो गए हैं।
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 450 और 320 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,270 मरीज़ों में से 374 मरीज़ रिकवर हो गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय #OmicronVariant pic.twitter.com/uVqarci2e9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2021
कोरोना संक्रमितों के नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए हैं। 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
COVID19 | India reports 16,764 new cases, 7,585 recoveries and 220 deaths in the last 24 hours.
Active caseload currently stands at 91,361. Recovery Rate currently at 98.36%
Omicron case tally stands at 1,270. pic.twitter.com/zbKKRiP4kW
— ANI (@ANI) December 31, 2021