राष्ट्रीय

देश में ओमिक्रॉन संक्रमित 2 मरीजों की मौत, महाराष्ट्र में नाइजीरिया से लौटे व्यक्ति ने गंवाई जान; राजस्थान के उदयपुर में बुजुर्ग ने तोड़ा दम

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित दो मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र में नाइजीरिया से लौटे 52 वर्षीय व्यक्ति की 28 दिसंबर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। वहीं राजस्थान के उदयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए 73 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

मरने के बाद ओमिक्रॉन की पुष्टि

महाराष्ट्र में पहली मौत पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ में हुई है। बता दें कि मृत हुए शख्स की उम्र 52 साल थी और वे दो सप्ताह पहले नाइजीरिया से लौटा था। बताया जा रहा है कि उसका कोविड टेस्ट भी करवाया गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं उसे 28 दिसंबर को हार्ट अटैक आया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मौत के बाद संदेह के आधार पर उसके सैंपल्स ओमिक्रॉन जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे गए और इसकी जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई मौत

राजस्थान के उदयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए 73 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है। बता दें कि बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। इसके साथ ही 21 और 22 दिसंबर को जांच में ये निगेटिव हो गए थे। 25 दिसम्बर को उनकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई थी।

ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 450 और 320 मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन के 1,270 मरीजों में से 374 मरीज रिकवर हो गए हैं।

कोरोना संक्रमितों के नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए हैं। 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

राष्टीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button