भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने की मंत्रीगणों से चर्चा : बोले- यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के परिवारों से करें संपर्क

भोपाल। यूक्रेन में फंसे भारतीयों का लाने क्रम जारी है। वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक प्रारंभ से पहले मंत्रीगणों को बताया कि प्रदेश के कई विद्यार्थी आज सुबह तक यूक्रेन से मप्र लौट चुके हैं। वहीं कहा कि ऐसे विद्यार्थियों के परिवारों से संपर्क करें, जिनके बच्चे अभी यूक्रेन में फंसे हैं।

ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : पूर्व सीएम अर्जुन सिंह समेत 2013 के बाद लगी प्रतिमाओं को हटाने का आदेश, इन पर जुर्माना


राज्य सरकार की समीक्षा जारी है

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूक्रेन से विद्यार्थियों की वापसी के संदर्भ में विगत दिनों नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की थी। राज्य सरकार द्वारा निरंतर समीक्षा जारी है। मध्यप्रदेश के ऐसे परिवार जिनके बच्चे यूक्रेन में हैं, उनसे जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भेंट कर रहे हैं। दिल्ली स्थित मप्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी आवासीय आयुक्त द्वारा भी इस संबंध में आवश्यक समन्वय किया जा रहा है।

तीन मंत्रियों को विदेश भेजा है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाने के प्रयास कर रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं जनरल विजय कुमार सिंह सीमावर्ती देशों में भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें : रुद्राक्ष महोत्सव पर सियासत : पंडित प्रदीप मिश्रा से मिली उमा भारती, बोलीं- घटनाक्रम को लेकर करेंगी मुख्यमंत्री से चर्चा

इन स्थानों पर की है एमपी के छात्रों की ठहराने की व्यवस्था

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रीगणों से आगे कहा कि नई दिल्ली और मुंबई लौटने वाले मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश भवन, मध्यांचल और अन्य स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है। मंत्री प्रभार के जिलों में ऐसे विद्यार्थियों के परिवारों से संपर्क करें, जिनके बच्चे अभी यूक्रेन में हैं।

सीएम ने यूक्रेन फंसे छात्रों की जानकारी देने को कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन में युद्ध की परिस्थितियों में फंसे विद्यार्थियों के परिवारों से प्राप्त जानकारी आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और गृह विभाग को देकर बच्चों की वापसी के कार्य को आसान बनाया जा सकता है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button