क्रिकेटखेल

IND vs SL 1st Test : भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया, अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

भारत ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने पहली टेस्ट जीत दर्ज की है और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs PAK : भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया, वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत


श्रीलंकाई टीम 178 रन पर हुई ढेर

भारतीय टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 174 रन पर समेटकर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। फॉलोऑन खेलने के बाद भी श्रीलंकाई टीम हार नहीं टाल सकी और दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 178 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंकी की ओर से निरोशन दिकवेला ने दूसरी पारी में नाबाद 51 और पहली पारी में पथुम निसंका ने नाबाद 61 रन बनाए।

टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में बड़ी जीत

भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175, आर अश्विन ने 61, ऋषभ पंत ने 96, हनुमा विहारी ने 58 और अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले विराट कोहली ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में पहली पारी में रवींद्र जाडेजा ने पांच और जसप्रीत बुमराह तथा अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। दूसरी पारी में जडेजा ने 4 अश्विन ने 4 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए। जडेजा ने मैच में कुल 9 विकेट झटके।

भारत की टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका पर दूसरी जीत

यह टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2017 में नागपुर टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 239 रन से हराया था।


अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का ये रिकॉर्ड

स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में चरिथ असलंका (9) का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने ये रिकॉर्ड बनाया और कपिल देव (434) का रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (619) के नाम पर दर्ज है।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button