शिक्षा और करियर

मध्य प्रदेश में विभिन्न पदों पर नौकरियां, आवेदन की आखिरी तारीख आज; इच्छुक कैंडिडेट करें एप्लाई

भोपाल। राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान मध्य प्रदेश ने सुपरिटेंडेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली थीं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 सिंतबर से चल रही थी। आज यानी गुरुवार को आवेदन की आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन कैंडिडेट ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वह आज शाम 5 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट nidmp.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 18 रिक्त पदों को भरा जाना है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां मध्य प्रदेश के लिए निकाली गई हैं।

पद संख्या

पद संख्या
असिस्टेंट (अकाउंट्स/एडमिन/लाइब्रेरी) 5
सीनियर असिस्टेंट (एडमिन/स्टूडियो) 2
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 2
सीनियर असिस्टेंट लाइब्रेरियन 1
सीनियर सुपरिटेंडेंट (एकाउंट्स) 1
सीनियर एकाउंट्स ऑफिसर 1
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 1
हेड सिक्योरिटी सर्विसेज 1
डिप्टी रजिस्ट्रार 1
सुपरिन्टेन्डेन्ट 2
लेडी वार्डन 1

प्रमुख तारीखें

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 23 अगस्त
आवेदन शुरू होने की तारीख – 1 सितंबर
आवेदन की अंतिम तारीख – 30 सितंबर
ऑफिशियल वेबसाइट – nidmp.ac.in

क्वालिफिकेशन

अलग-अलग पद के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। कैंडिडेट अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 35 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और SC व ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर कैंडिडेट का सिलेक्शन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अनुबंध के तहत किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधिक अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button