इंदौरजबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

एक दिन में 2 महिला कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, सिवनी में सीड इंस्पेक्टर और रतलाम में पटवारी ले रहीं थीं घूस

सिवनी/रतलाम। एमपी में एक ही दिन में लोकायुक्त पुलिस की दो अलग-अलग छापेमारी में महिला कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। पहला मामला सिवनी का है, यहां बीज निगम में पदस्थ सीड इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान को बीज निर्माण करने वाली एक सहकारी संस्था के अध्यक्ष से 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया गया। वहीं, लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की एक अन्य कार्रवाई में रतलाम जिले के आलोट में पदस्थ पटवारी प्रियंका सोनी को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। वह एक किसान से नामांतरण के लिए घूस लेते पकड़ी गईँ।

सर्टिफिकेशन टैग के लिए मांगे थे 30 हजार रुपए

सिवनी के बीज निगम में पदस्थ सीड इंस्पेक्टर तृष्णा चौहान ने तान्या बीज उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष शिवनाथ चंद्रवंशी से 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। ये रकम संस्था द्वारा तैयार किए गए बीज के सर्टिफिकेशन टैग जारी करने के एवज में मांगी थी। बाद में सौदा 20 हजार रूपए पर तय हुआ, लेकिन शिवनाथ ने इसकी जानकारी लोकायुक्त पुलिस जबलपुर को दे दी। मंगलवार को जैसे ही शिवनाथ ने तृष्णा के दफ्तर में जाकर उसे घूस की राशि दी, वैसे ही पास मौजूद लोकायुक्त पुलिस बल ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने तृष्णा को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

महिला पटवारी नामांतरण के लिए रिश्वत लेते गिरफ्तार

रतलाम जिले के आलोट के पटवारी हल्का न.27 में प्रियंका सोनी ग्राम आनंदगढ़ निवासी किसान भारत सिंह चौहान से जमीन के नामांतरण के लिए रिश्वत मांग रही थीं। इसके लिए किसान ने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। यहां  पदस्थ महिला पटवारी प्रियंका सोनी ने नामांतरण के लिए आठ हजार रुपए घूस मांगी। आवेदक ने इसकी जानकारी लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को दी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर केमिकल लगे नोट लेकर फरियादी को महिला पटवारी के पास भेजा। जैसे ही महिला पटवारी ने ये रकम ली,वैसे ही पास मौजूद लोकायुक्त पुलिस के अमले ने पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा। प्रियंका के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

ये भी पढ़ें – स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल को 45 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, इस काम के बदले स्वास्थ्य अधिकारी से मांगे थे रुपए

संबंधित खबरें...

Back to top button