
इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में 8 साल के बच्चे के धर्म परिवर्तन के मामले में उसके पहले पिता महेश कुमार ने मीडिया को काफी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया कि आरोपी इलियास ने धमकी थी कि यदि बेटा जिंदा चाहिए तो मुझे 5 लाख रुपए दो, नहीं तो मैं बेटे को मार डालूंगा। इसके बाद पीड़ित पिता ने कई जगह मदद की गुहार लगाई थी। साथ ही कई थाना क्षेत्रों में आरोपी के खिलाफ मामले भी दर्ज कराए थे।
क्या है पूरा मामला ?
फरियादी महेश कुमार ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2014 में उसकी शादी शाजापुर की रहने वाली महिला से शादी हुई थी। दोनों की शादी राजस्थान में हुई थी। 2018 तक महिला महेश के साथ ही रहती थी। 2015 में उनके बेटे का जन्म हुआ था। फरवरी 2018 में महिला शाजापुर आई थी। जहां उसने पति को बताया था कि घर पर कोई मांगलिक कार्य है, इसलिए उसे शाजापुर जाना है। वहीं महिला जब शाजापुर शादी में सम्मिलित होने आए तो वह महेश के घर से उनके परिवार के गहने भी लेकर आ गई थी। वहीं 29 मार्च को जब महेश महिला को शाजापुर लेने आया। महेश उसकी पत्नी और बच्चे के साथ वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान इलियास के इशारे पर महिला रतलाम के नजदीक बस से उतर गई।
इधर, जावरा के पास जब महेश की नींद खुली और उसने रतलाम में पत्नी और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। वहीं घटना के 4 महीने बाद रतलाम पुलिस को महिला मिल गई थी। लेकिन, उसके बाद 8 साल के मासूम मनन को लेकर महिला इलियास के साथ कहीं चली गई। जिसके बाद राजस्थान में ही महिला के खिलाफ परिवार वालों ने एक मामला भी दर्ज कराया, जिसमें वह घर के सारे गहने लेकर गायब हो गई थी।
अगस्त 2018 में इलियास का फोन महेश के पास आया था
अगस्त 2018 में इलियास ने मनन के पिता को फोन लगाकर फोन पर चर्चा की और कहा था यदि बेटा जिंदा चाहिए तो मुझे 5 लाख रुपए दे दो। यदि तुम इंदौर नहीं आओगे तो मैं तुम्हारे बेटे को मार डालूंगा और तुम्हारी पत्नी को मुसलमान बना दूंगा। उसका धर्म परिवर्तन कर दूंगा। वहीं पर फोन पर लंबी चर्चा करते हुए इलियास ने महेश को यह भी कहा था कि पूरे पैसे लेकर इंदौर आना, तभी तुम्हारे बेटा और पत्नी जिंदा मिलेंगे।
#इंदौर : में 8 साल के #मासूम का जबरन किया #धर्म_परिवर्तन, नाम बदलकर रख दिया था #मोहम्मद_मनान_अहमद, मामले में नया #खुलासा… #आरोपी ने मांगे थे #5_लाख रुपए, जान से #मारने की दी थी #धमकी, पीड़ित पिता ने लगाई मदद की #गुहार, देखें VIDEO#IndorePolice #conversion #lovejihad #landjihad… pic.twitter.com/UNcL7NKmoZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 16, 2023
पिता जब भी पत्नी और बेटे को ढूंढने आता वह फरार हो जाते थे
पिता ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस द्वारा कई बार इंदौर के कई जगह इलियास और महेश की पत्नी व बेटे के लिए छापे मार कार्रवाई की गई। लेकिन, जब भी वह इंदौर आते इलियास फरार होकर दूसरे शहर भाग जाता था। वहीं पिता को यह जानकारी मिल गई थी कि बेटे का खतना करवाकर उसका धर्मांतरण इलियास करवा चुका है।
मार्च 2023 में बना लिया था बच्चे का नकली जन्म प्रमाण-पत्र
पिता ने यह भी बताया कि जब वह राजस्थान से इंदौर आए थे, उन्हें यह जानकारी लगी कि बेटे का नाम इलियास ने बदल दिया है। उसका नाम बदलकर मोहम्मद मनान अहमद रख दिया है। साथ ही खजराना के एक स्कूल में उसका एडमिशन भी करवा दिया था। वहीं परिजनों द्वारा जब खजराना थाने में बच्चे के सभी प्रमाण पत्र पेश किए गए और मेडिकल कराया गया। तब पता चला कि 8 साल के मासूम का कुछ ही दिन पहले खतना करवाया गया है।
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को दिया धन्यवाद
पीड़ित पिता ने राजस्थान से इंदौर आकर जब मीडिया से चर्चा की तो उनका कहना था कि मैं मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री दोनों ने जिस प्रकार से यहां धर्म परिवर्तन का कानून लाए है, उसका काफी आभार है। पुलिस ने जो उनकी सहायता की है उससे आने वाले समय में यह व्यक्ति इस तरह से कृत्य करने से डरेंगे। वहीं फरियादी ने यह भी बताया कि धर्मांतरण कानून को लेकर प्रदेश सरकार जितनी सक्रिय है उससे उन्हें विश्वास है कि वही अपनी पत्नी और बच्चे को वापस पा सकेंगे।
ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा : शर्मा
इधर, मासूम के धर्म परिवर्तन की घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंदौर में 5 साल के मासूम बच्चे के साथ धर्मांतरण का जो मामला सामने आया है। इंदौर के अंदर जिहादी मानसिकता के रहने वाले लोग जो हैं, उन्होंने जैन समाज के हमारे बच्चे को और उसकी मां का जबरदस्ती धर्मांतरण कराया है। मैं बड़ी गंभीरता के साथ कहता हूं कि मध्य प्रदेश के अंदर न लव जिहाद चलेगा, न लैंड जिहाद चलेगा। ऐसे लोगों किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इनको जेल की हवा खानी पड़ेगी। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है।
(इनपुट- हेमंत नागले)