
इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा दिनदहाड़े बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, एक होटल के सामने से बाइक चोरी की गई है। बाइक का लॉक नहीं टूटने पर चोर धक्का देते हुए उसे चुरा ले गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं फरियादी ने चोरों का पता बताने पर इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुबह 8 बजे चुराई बाइक
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। लसूड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर के पर खालसा चौक पर वी डॉट कॉम नामक होटल है। चोरों ने सुबह 8:00 बजे इस होटल के सामने से बाइक चोरी की। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस फुटेज के आधार पर बाइक चोरों की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज में क्या है
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने पहले चोरी करने वाली बाइक का लॉक तोड़ने की कोशिश की। लेकिन जब लॉक नहीं टूटा तो वे धक्का देते हुए उसे चुरा ले गए।
#इंदौर : लसूड़िया थाना क्षेत्र में होटल के सामने से दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए बाइक चोर#MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice @MPPoliceDeptt @DcptrafficInd #BikeThief pic.twitter.com/KtlkIiX4CI
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 5, 2023
चोरों पर इनाम घोषित
फरियादी कृष्ण कुमार मिश्रा ने यह फुटेज पुलिस को देकर शिकायत दर्ज करवाई। इसके साथ फरियादी ने चोरों पर इनाम की भी घोषणा की है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)