
रूस में कोस्त्रोमा शहर के एक कैफे में शनिवार को आग लग गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राहत बचाव दल ने 250 लोगों को रेस्क्यू किया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, आगजनी की घटना रूस की राजधानी मॉस्को से 340 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित कोस्त्रोमा शहर के एक कैफे में हुई। अधिकारियों ने बताया कि कैफे में दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद एक ने फ्लेयर गन से फायर कर दिया और आग लग गई। आग लगने के दौरान कैफे की छत गिर गई, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई।
2009 में हुई थी 150 लोगों की मौत
कोस्त्रोमा क्षेत्र के गवर्नर सर्गेई सितनिकोव ने कहा कि पांच लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह पहली बार नहीं था कि रूस में एक मनोरंजक स्थल पर आग लगी हो, इससे पहले 2009 में पर्म शहर के लेम हॉर्स नाइट क्लब में आग लगने से 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें