अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक के कन्नड़ जिले में भूस्खलन से तबाही, एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 7 की मौत

बेंगलुरु। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के शिरूर में मंगलवार को हुए भूस्खलन में एक परिवार के पांच सदस्यों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुरुआती रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर सड़क किनारे एक छोटी दुकान चलाने वाले परिवार के सदस्यों के पहाड़ी से गिरी मिट्टी के नीचे दबे होने की आशंका है। भूस्खलन के कारण एक गैस टैंकर भी पास की गंगावली नदी में जा गिरा। वाहन चालक और सहचालक लापता हैं। हादसे के समय दोनों दुकान पर चाय पी रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

आज की अन्य खबरें…

बिहार में पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर ED का छापा

पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS अधिकारी संजीव हंस

पटना/मधुबनी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बिहार में मधुबनी जिले में झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी के कई ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी की। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के गंगापुर स्थित आवास पर सुबह पांच बजे ईडी की टीम पहुंची। केंद्रीय पुलिस बल टीम ने उनके आवास को चारों ओर से घेर लिया और मुख्य द्वार को बंद कर दिया। ईडी के छापे की जानकारी मिलते ही आवास के बाहर स्थानीय लोग जुटने लगे। स्थानीय प्रशासन को भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। यादव के पटना और पुणे स्थित आवास पर भी आज सुबह छापेमारी की गई। ईडी की टीम की जांच जारी है। हालांकि पूर्व विधायक श्री यादव गंगापुर आवास पर नहीं हैं। ईडी की टीम यादव की पत्नी विधान पार्षद अम्बिका गुलाब यादव, उनकी पुत्री और जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव और उनके कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

इसके साथ ईडी की टीम ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस के आवास और कार्यालय पर भी दबिश दी। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक यादव और आईएएस अधिकारी हंस पर मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि गुलाब यादव पूर्व में विधायक रहे हैं। साथ ही वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सिंबल पर और 2024 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सिंबल पर चुनाव लड़ चुके हैं। राजद से उन्हें निष्कासित कर दिया गया है।

ओमान की एक मस्जिद में गोलीबारी, चार लोगों की मौत

फाइल फोटो

दुबई। ओमान की एक मस्जिद में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ओमान पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘रॉयल ओमान पुलिस’ ने आनलाइन जारी एक बयान में बताया कि यह गोलीबारी ओमान की राजधानी मस्कट के वादी कबीर इलाके में हुई। पुलिस ने यह नहीं बताया कि यह हमला किस वजह से किया गया था और न ही यह जानकारी दी कि हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध कौन हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button