राष्ट्रीय

हरियाणा में सड़क हादसे में 6 की मौत : कैथल में दो कार आपस में टकराई

हरियाणा के कैथल जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। पाई गांव में मंगलवार सुबह दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 बारातियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक दंपति शामिल। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बता दें कि हादसे में घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद कार हुई क्षतिग्रस्त।

दो कार आपस में टकराई

कैथल के पुंडरी निवासी राहुल की बारात जींद की सैनी धर्मशाला में गई थी। जानकारी के अनुसार, एक कार में सवार बाराती घर लौट रहे थे। उनकी कार जब पाई गांव के पास पहुंची तो दूसरी कार से सामने टक्कर हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार लोग कुरुक्षेत्र के दाबखेड़ी गांव से जींद के मलार गांव में जा रहे थे। ये अपनी बीमार मां से मिलकर गांव लौट रहे थे।

हादसे में 6 की मौत, 4 घायल

बता दें कि पाई गांव के पास दोनों कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में जींद की तरफ जा रही कार में विनोद, बाला, सोनिया और विराज सवार थे। विनोद और उसकी पत्नी बाला की मौत हो गई, विराज और सोनिया घायल हैं। वहीं दूसरी तरफ बारात से लौट रही कार के ड्राइवर बरेली निवासी सत्यम, सैनी मोहल्ला पुंडरी निवासी रमेश, नरवाना निवासी अनिल, हिसार निवासी शिवम की मौत हो गई। जिसमें दो बाराती सतीश और बलराज घायल हैं।

हादसे के बाद जांच में जुटी पुलिस।

ग्रामीणों ने शुरू कर दिया था बचाव कार्य

जानकारी के मुताबिक, पाई गांव के पास हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। सभी ग्रामीण बचाव कार्य में लगे हुए थे। बता दें कि हादसे के बाद एक कार पेड़ से टकरा गई थी। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कारों का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। शव गाड़ियों में ही फंसे हुए थे। पुलिस ने घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचाया।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button