इंदौरमध्य प्रदेश

पबजी खेलते वक्त 11वीं के स्टूडेंट की मौत, अचानक चीखा और जान चली गई, दो दिन में तीसरा मामला

रविवार को इंदौर में एक लड़की ने सुसाइड कर ली थी, खरगोन में लड़के की तबीयत बिगड़ी थी

देवास। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेम से तनाव में आकर रोजाना बच्चों की मौतें हो रही हैं। एक दिन पहले इंदौर में लड़की के सुसाइड करने और खरगोन में लड़के की तबीयत बिगड़ने के बाद

घटना देवास जिले के अमौना की है। औद्योगिक पुलिस के मुताबिक, शांतिनगर में रहने वाला दीपक राठौर (19 साल) पैर से दिव्यांग था। हाल ही में उसने 10वीं की परीक्षा पास की थी और 11वीं में एडमिशन लिया था। रविवार दोपहर वह घर पर मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी अचानक जोर से चीखने लगा। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि विसरा रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी, उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई।

पबजी गेम खेल रहा था दीपक

परिजन ने बताया कि दीपक अक्सर पबजी गेम खेलता रहता था। पिछले दो दिनों से ज्यादा ही समय दे रहा था। घर पर भांजी थी। मां काम पर गई थी। भांजी ने दीपक से दूध लाने के लिए कहा तो उसने बोला कि गेम खत्म करके चला जाऊंगा। कुछ देर बाद दीपक के चीखने की आवाज आई। इस पर परिजन को बुलाया। परिवार में सबसे छोटा दीपक था। उसके पिता की 5 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

इंदौर: 20 साल की लड़की ने सुसाइड किया, रातभर ऑनलाइन गेम खेलती थी

शहर के हीरानगर इलाके में रहने वाली 20 साल की राधा उर्फ रक्षा धनवारे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह यहां कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। परिजन का कहना है कि बेटी रातभर ऑनलाइन गेम खेलती थी। उसे कंपनी वालों के कॉल आते थे। आशंका है कि गेम के चक्कर में ही बेटी ने सुसाइड किया। शनिवार शाम राधा ने मरने से पहले मां और भाई को किराने का सामान लेने के लिए बाजार भेजा था। करीब आधे घंटे बाद जब दोनों लौटे तो कमरे में राधा फांसी पर लटकी मिली। पढ़ें पूरी खबर

खरगोन: सनावद में बीमार लड़के को इंदौर में भर्ती कराया

जिले के सनावद इलाके में एक लड़के की ऑनलाइन गेम पबजी से तबीयत बिगड़ गई। उसे बदहवास हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में हालत में सुधार ना होने पर इंदौर रिफर कर दिया। यहां हॉस्पिटल के बेड पर भी ये लड़का गेम की कमांड बड़बड़ा रहा है। फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टर का कहना था कि लड़के को तेज बुखार है। इससे पहले मोबाइल पर खेले गए गेम्स को दोहरा रहा है। जल्द ही लड़का स्वस्थ हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

दमोह: मां ने फ्री फायर गेम खेलने से मना किया तो लड़के ने सुसाइड किया

मामला 19 अगस्त का है। पथरिया थाना क्षेत्र के सदगुआ गांव निवासी राजा पटेल (18 वर्ष) रात में मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था। इस पर मां ने राजा को गेम खेलने से मना किया और डांट दिया। इसके बाद राजा को गुस्सा आ गया और उसने मोबाइल मौके पर फेंक दिया। इसके बाद उसने कीटनाशक पी लिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते हैं कि राजा फ्री फायर गेम का इतना आदि हो चुका था कि वह गेम खेलने दौरान किसी की रोक-टोक नहीं चाहता था। पढ़ें पूरी खबर

भिंड: फ्री फायर गेम की आईडी खरीदने के लिए स्टूडेंट ने फिरौती मांगी
मामला 10 अगस्त का है। भिंड जिले के दबोह में एक 12वीं क्लास के छात्र ने फ्री फायर गेम की आईडी खरीदने के लिए एक परिवार से फिरौती की मांग की। घर के बाहर पत्थर में लपेट कर एक फर्चा फेंका, इसमें एक मोबाइल नंबर और एक संदेश लिखा- जल्द से जल्द इस नंबर पर कॉल करें नहीं तो आप परिवार के किसी सदस्य को खो देंगे। पर्चे को देखकर परिवार दहशत में आ गया। इसके बाद कई बार उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। पढ़ें पूरी खबर

छतरपुर : मां ने फ्री फायर गेम खेलने से रोका तो बेटे ने फांसी लगाकर जान दी
यह मामला जुलाई का है। छतरपुर में एक 13 साल के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। बच्चे ने ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपए गंवा दिए थे, इस पर मां ने डांट लगा दी तो नाराज होकर बच्चे ने सुसाइ कर ली। घटना के वक्त पिता अपनी पैथोलॉजी लैब और मां जिला अस्पताल में ड्यूटी पर थीं। घर पर सिर्फ बहन थी।  पढ़ें पूरी खबर

रतलाम: नाबालिग दोस्त को फ्री फायर खेलने बुलाया और मार डाला
मामला मई का है। रतलाम में एक नाबालिग लड़के को उसके दो दोस्तों ने मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने के बहाने गांव के बाहर बुलाया और हत्या कर दी। आरोपियों ने गेम खेलते समय नाबालिग का टास्क की तरह गला तेजी से घुमाया, जिससे गले की हड्डी टूट गई। इसके बाद शव को जमीन में गाड़ दिया।  पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश सरकार ने कहा- हम कानून लाएंगे
जुलाई में छतरपुर में बच्चे के सुसाइड करने की घटना पर सरकार की तरफ से बयान आया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रदेश में ऑनलाइन गेम कंपनियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। गेम बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अफसरों को निर्देश दिया है कि वे इन कंपनियों को कानून के दायरे में लाकर प्रतिबंधित करने के तरीके खोजें।  पढ़ें पूरी खबर

संबंधित खबरें...

Back to top button