इंदौरमध्य प्रदेश

Indore : अब 24 घंटे में मिलेगा 1,100 वर्गफीट का मकान का नक्शा, ह्यूमन इंटरफेयर के बिना होगा सारा काम

3000 वर्गफीट तक का आवासीय नक्शा स्वीकृति का काम ऑनलाइन आवेदन के बाद 48 घंटे में पूरा होगा

इंदौर। इंदौर में अब मकान के नक्शे के लिए नगर निगम दफ्तर और बाबुओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसके लिए बेहतर पहल करते हुए नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत शहर की वैध कॉलोनी में रह रहे मध्यमवर्गीय और छोटे परिवार के प्लॉट मालिकों को नगर निगम भवन अनुज्ञा शाख के जरिये 24 घंटे में नक्शा पास होकर मिलेगा। यह पूरा काम ऑनलाइन होगा।

वैध कॉलोनी में ही मिलेगी सुविधा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बिना किसी ह्यूमन इंटरफेयर के ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से वैध कॉलोनियों में रहने वाले मध्यमवर्गीय और छोटे परिवार स्वयं ऑनलाइन आवेदन अपने 1100 वर्गफीट के प्लॉट का नक्शा मात्र 24 घंटे में प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वैध कॉलोनी में निवासरत 1,100 से 3,000 वर्गफीट तक के प्लॉट का नक्शा स्वीकृति का काम ऑनलाइन आवेदन के बाद महज 48 घंटे में बिना ह्यूमन इंटरफेयर के पास किया जाएगा। महापौर ने बताया कि भवन अनुज्ञा के तहत नक्शा स्वीकृति का काम 10 साल से ज्यादा के अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम से किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button