दिल्ली में कल से सभी स्कूल को बंद करने का फैसला किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर गुरुवार, 02 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। खराब होती हवा और मौजूदा हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर सख्ती बरती। इस सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार ने कल यानी शुक्रवार 03 दिसंबर 2021 से ही राजधानी के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है।
All schools in Delhi to be closed from tomorrow till further orders, due to current air pollution levels in the city: Environment Minister Gopal Rai pic.twitter.com/k9NY7KL3SL
— ANI (@ANI) December 2, 2021
बड़ों को वर्क फ्रॉम होम और बच्चे स्कूल जा रहे
वायु प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने दिल्ली सरकार से कहा कि ‘आपने कहा था कि स्कूल बंद हैं, लेकिन स्कूल बंद नहीं हैं। छोटे बच्चों को सुबह के कोहरे में स्कूल जाना पड़ रहा है। कोई सम्मान नहीं है? बच्चे स्कूल जा रहे हैं। मैं ऐसे बच्चों को जानता हूं जो स्कूल जा रहे हैं। हमें आपको सबकुछ बताने की जरूरत नहीं है। हम आपका सम्मान करते हैं। बड़ों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिल रही है और बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है।’
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
बुधवार को दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में थी, जो गुरुवार को ‘गंभीर’ की श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई (Delhi AQI) 416 था। जबकि बुधवार को औसत एक्यूआई 370 रहा था।
प्रदूषण के मद्देनज़र दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. हालाँकि बोर्ड से सम्बंधित परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 2, 2021
अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, बोर्ड से संबंधित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 29 नवंबर से राज्य में स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी थी। इस बीच, पिछले कुछ वक्त से दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है।