राष्ट्रीय

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली में कल से सभी स्कूल को बंद करने का फैसला किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को लेकर गुरुवार, 02 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। खराब होती हवा और मौजूदा हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर सख्ती बरती। इस सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार ने कल यानी शुक्रवार 03 दिसंबर 2021 से ही राजधानी के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है।

बड़ों को वर्क फ्रॉम होम और बच्चे स्कूल जा रहे

वायु प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने दिल्ली सरकार से कहा कि ‘आपने कहा था कि स्कूल बंद हैं, लेकिन स्कूल बंद नहीं हैं। छोटे बच्चों को सुबह के कोहरे में स्कूल जाना पड़ रहा है। कोई सम्मान नहीं है? बच्चे स्कूल जा रहे हैं। मैं ऐसे बच्चों को जानता हूं जो स्कूल जा रहे हैं। हमें आपको सबकुछ बताने की जरूरत नहीं है। हम आपका सम्मान करते हैं। बड़ों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिल रही है और बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है।’

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब

बुधवार को दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में थी, जो गुरुवार को ‘गंभीर’ की श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई (Delhi AQI) 416 था। जबकि बुधवार को औसत एक्यूआई 370 रहा था।

अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, बोर्ड से संबंधित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 29 नवंबर से राज्य में स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी थी। इस बीच, पिछले कुछ वक्त से दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़े:  Omicron Variant का क्रिकेट पर पड़ा साया: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा एक हफ्ते के लिए टल सकता है, BCCI की बढ़ी टेंशन

संबंधित खबरें...

Back to top button