राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित, डिप्टी सीएम बोले- लगा सकते हैं कड़े प्रतिबंध

महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।

स्वास्थ्य सचिव की सलाह !

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने डिविजनल कमिश्नर और कलेक्टर को लिखे पत्र में कोरोना की तीसरी लहर को हल्के में ना लेने की सलाह दी है। स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में आगाह करते हुए कहा है कि कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। बता दें कि उसमें से 70 फीसदी मामलों में डेल्टा वेरिएंट होने की बात सामने आई है, जो घातक है।

मुंबई में कोरोना का कहर

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 5,631 नए मामले सामने आए हैं। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नए मामलों में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि नए मामले सामने आने के साथ मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,85,110 हो गई है। वहीं अब तक कुल 16,376 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button