राष्ट्रीय

बुर्के वाली आतंकी : J&K में CRPF बंकर पर हमला करने वाली महिला की हुई पहचान, इस आतंकी संगठन से जुड़ा है कनेक्शन

जम्मू कश्मीर में पुलिस और सैन्यकर्मियों पर हमले बढ़ रहे हैं। इसी के साथ आतंकी गतिविधियों में महिलाओं की सक्रियता भी बढ़ती नजर आ रही है। सैन्यकर्मियों पर होने वाले हमलों के बीच जम्मू कश्मीर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें सोपोर के CRPF बंकर के सामने हिजाब पहनकर आई एक महिला पेट्रोल बम फेंककर भागती नजर आ रही है।

वीडियो में क्या आया नजर

सोशल मीडिया पर वायरल इस CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक आम दिन की तरह लोग रास्ते पर जा रहे हैं। तभी नकाब पहने एक महिला वहां से गुजरती है। बंकर देख महिला बैग से पेट्रोल बम निकालती है और सीआरपीएफ बंकर पर फेंककर वहां से फरार हो जाती है।

बंकर पर हमले के बाद सुरक्षाकर्मी आग बुझाते नजर आ रहे हैं। राहत की बात यह रही कि इसमें किसी भी जवान को किसी तरह की चोट नहीं आई।

आखिर कौन है ये महिला

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ बंकर पर बुर्का पहन हमला करने वाली महिला का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला लश्कर-ए-तैयबा की ओवर ग्राउंड वर्कर है और पहले भी कुछ आपराधिक मामलों में शामिल पाई गई है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक महिला की पहचान कर ली गई है। उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इनकी पहचान रईस अहमद भट और बिजबेहरा के हिलाल आह राह के रूप में हुई। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। आतंकी रईस अहमद भट एक पूर्व पत्रकार था, वह अनंतनाग में एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘वैली न्यूज सर्विस’चलाता था। दोनों ही ‘सी’कैटेगरी के आतंकवादी थे।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर, मारे गए दहशतगर्दों में रईस अहमद नामक कथित पूर्व पत्रकार भी शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button