ताजा खबरराष्ट्रीय

राहुल गांधी ने सीखा बाइक रिपेयर करना : दिल्ली के करोलबाग मार्केट पहुंचे, हाथ में पेचकस लिए ऑटो पार्ट फिट करते नजर आए; देखें PHOTOS

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक गैरेज में मैकेनिक्स के साथ काम किया। जिसके फोटोज अब वायरल हो रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग की साइकिल मार्केट में एक बाइक मरम्मत की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने बाइक रिपेयर करने का काम सीखा। इसके साथ ही उन्होंने मार्केट के वर्कर्स और साइकिल व्यापारियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं। राहुल ने अपनी ये तस्वीरें खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।

फोटोज में क्या है

पोस्ट किए गए फोटोज में देखा जा सकता है कि, राहुल के सामने एक बाइक खुली हुई है और उनके साथ कुछ लोग भी बैठे हुए हैं। दूसरी फोटो में राहुल एक बाइक में स्क्रू ड्राइवर से पेच कसते दिखाई दे रहे हैं। वहीं तीसरी फोटो में वे गैरेज कर्मी से मशीन की जानकारी लेते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस ने भी ट्विट पर पोस्ट किए फोटो

कांग्रेस पार्टी ने करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है। दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ राहुल गांधी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

इससे पहले 23 मई को राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से उनके मुद्दों और समस्याओं को समझने के लिए बातचीत की थी।

अमेरिका में ट्रक से की यात्रा

अमेरिका दौरे के दौरान भी राहुल गांधी तो ट्रक की सवारी करते देखा गया था। उन्होंने ट्रक से वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की थी। ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत का एक वीडियो भी राहुल गांधी ने शेयर किया था। इस दौरान ट्रक ड्राइवर तेजिंदर की कमाई जानकर वह हैरान रह गए थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button