क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ENG : दूसरा एकदिवसीय मैच आज, इंग्लैंड ने चुनी बैंटिंग, कटक में 2007 से कोई मैच नहीं हारा भारत, यह स्टार युवा खिलाड़ी करेगा डेब्यू

स्पोर्टस डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला कटक में खेला जा रहा है। जहां भारत 2007 से कोई मैच नहीं हारा है। दूसरे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

वरुण करेंगे अपना वनडे डेब्यू

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरु हो रही है, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही यह सीरीज भारत के लिए अहम होगी। भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीत कर सीरीज पर कब्जा करने मैदान पर उतरेगी। पहले मैच में विराट कोहली घुटने में सूजन की वजह से नहीं पाए थे। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला था। भारतीय टीम को आखिरी हार 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कटक में हार मिली थी। दूसरे मैच में भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपना एकदिवसीय डेब्यू करेंगे। वरूण ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट झटके थे। उसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें वनडे टीम में जगह मिली थी।

रोहित-विराट को फॉर्म में आना बेहद जरुरी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। दोनों ने घरेलू क्रिकेट में भी कोई कमाल नहीं कर पाए। पहले मैच में रोहित महज 2 रन ही बना सके थे। दूसरे वनडे में उम्मीद है कि दोनों के बल्ले से रन निकले।

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित-कोहली का प्रदर्शन शानदार

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। विराट ने 36 मैच में 42 की औसत से 1340 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। रोहित ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैच खेले हैं और करीब 49 की औसत से 724 रन बनाए हैं।

विराट 14 हजार रन बनाने के बेहद करीब

भारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अपने 14 हजार रन बनाने के बेहद करीब हैं। उन्होंने 295 मैचों में 13906 रन हैं। विराट 14 हजार रन बनाने से महज 94 रन दूर हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही 14 हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड

एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम का इंग्लैंड खिलाफ पलड़ा भरी रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 108 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 59 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 44 मैच में इंग्लैंड से हार मिली है।

ये भी पढ़ें- आतिशी ने छोड़ा CM पद : LG वीके सक्सेना को सौंपा इस्तीफा, BJP की बैठक में आज तय होगा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम

संबंधित खबरें...

Back to top button