टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

जोमैटो ने शुरू की ‘एवरीडे’ सर्विस, सिर्फ 89 रुपए में दे रहा घर जैसा खाना

नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ग्राहकों को घर जैसा भोजन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कंपनी ने ‘एवरीडे’ नाम से सर्विस शुरू की है। इसके तहत कंपनी के पार्टनर घरों में भोजन बनाने वाले खानसामों से कॉन्टैक्ट करेंगे। कंपनी के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी।

गोयल ने लिखा- जोमैटो एवरीडे आपको अपने घर के करीब लाएगा। वह आपको ऐसा भोजन उपलब्ध करवाएगा, जिससे आपको घर जैसा महसूस हो। उन्होंने कहा- हमारे फूड पार्टनर ‘होम-शेफ’ (खानसामा) के साथ मिलकर काम करेंगे। ये खानसामे आपको घर जैसा खाना किफायती दामों पर कुछ ही मिनटों में उपलब्ध कराएंगे। हम हर व्यंजन बहुत प्यार और देखरेख के साथ बनाएंगे। गोयल ने कहा कि जोमैटो एवरीडे अभी केवल गुरुग्राम में और यहां के भी चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है। ताजा भोजन सिर्फ 89 रुपए में लिया जा सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button