
नई दिल्ली। भारत की अग्रणी फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने एक नया फीचर पेश किया है। इसके तहत अब खाने की बर्बादी को कम करने में मदद मिलेगी। इस नए फीचर का नाम फूड रेस्क्यू रखा गया है। यूजर्स अब कैंसिल किए गए ऑर्डर को किफायती दाम पर खरीद सकेंगे। अभी तक जोमैटो से कैंसल किए गए ऑर्डर के कारण खानों की अधिक बर्बादी होती है लेकिन इस फीचर के बाद कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इससे खाने की बर्बादी को कम करने में मदद मिलेगी।
क्या है फूड रेस्क्यू फीचर
इस नए फीचर के तहत अगर कोई कस्टमर ऑर्डर को कैंसल करता है तो डिलीवरी पार्टनर के 3 किमी के दायरे में ग्राहकों वह दिखाई देगा। इसके बाद दूसरे ग्राहक उसे किफायती दाम पर बुक कर सकते हैं। इससे प्लेस हो चुका ऑर्डर बर्बाद होने से बचेगा। जोमैटो के फाउंडर और सीईओ ने खुद X पर इस फीचर के बारे में जानकारी साझा की।
लाखों ऑर्डर होते हैं कैंसिल
गोयल ने X पर लिखा कि ऑर्डर कैंसिल करने से खाने की बहुत अधिक बर्बादी होती है। ऐसे में हम ऑर्डर कैंसिल करने के कल्चर को प्रोत्साहित नहीं करते। हालांकि, नो-रिफंड पॉलिसी और कई कड़े नियमों के बावजूद कई कारणों से कस्टमर ऑर्डर को कैंसिल कर देते हैं। कैंसिल हो रहे ऑर्डर की संख्या तकरीबन 4 लाख है।
भोजन की बर्बादी कम करने में मिलेगी मदद
पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि जोमैटो कंपनी के लिए, कंपनी से जुड़े रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के लिए और यहां तक कि उन ग्राहकों के लिए भी जो ऑर्डर कैंसिल करते हैं, के लिए सबसे बड़ी चिंता भारी मात्रा में हो रही भोजन की बर्बादी है। ऐसे में हम सबकी यही चिंता है कि भोजन की इस बर्बादी को कैसे रोका जाए। इसी के तहत हम नई सुविधा पेश कर रहे हैं, जिसका नाम है फूड रेस्क्यू। इसके जरिए कैंसिल किए गए ऑर्डर भी डिलीवरी पार्टनर के लोकल एरिया के कस्टमर के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसे वे किफायती दाम के साथ-साथ उसकी मूल और सुरक्षित पैकेजिंग के साथ कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- देश के 51वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस संजीव खन्ना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ; छह महीने का रहेगा कार्यकाल
One Comment