क्रिकेटखेलताजा खबर

स्कॉटलैंड से हारकर जिम्बाब्वे विश्व कप की दौड़ से हुआ बाहर

बुलावायो। स्कॉटलैंड ने क्रिस सोल (33/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को विश्व कप क्वालिफायर के सुपर- 6 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर मुख्य टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर कर दिया।

स्कॉटलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 234 रन ही बना सकी, लेकिन उसने जिम्बाब्वे को 41.1 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट कर चौंकाने वाली जीत दर्ज की। क्रिस सोल ने सात ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि ब्रैंडन मैकमुलन और माइकल लीस्क ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। सफयान शरीफ, मार्क वॉट और क्रीस ग्रीव्स को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

जिम्बाब्वे ने मामूली से दिखने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए सोल की धारदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। सोल ने सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गंबी को पारी की पहली गेंद पर आउट करने के बाद कप्तान क्रेग इर्विन (दो) और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शॉन विलियम्स (12) को भी पवेलियन भेज दिया। सिकंदर रजा (40 गेंद, 34 रन) के रूप में पांचवां विकेट 91 रन पर गिरने के बाद जिम्बाब्वे की मुश्किलें बढ़ गईं। रायन बर्ल ने वेस्ले माधेवेरे के साथ 73 रन की साझेदारी की, लेकिन दोनों का संघर्ष जिम्बाब्वे को जीत तक नहीं पहुंचा सका।

संबंधित खबरें...

Back to top button