
इंदौर। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है। नदी नाले उफान पर है। शनिवार देर रात से इंदौर के समीप बेटमा थाना क्षेत्र में भी लगातार हो रही बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। वहीं बेटमा थाना क्षेत्र के रहने वाला एक युवक अपने साथ में दुकान की चाबी घर ले आया था, जिसे वापस देने वह दुकान जा रहा था। तभी पानी के तेज बहाव में उसकी गाड़ी स्लिप हो गई और युवक बहकर कहीं चला गया।
इधर, परिवार द्वारा लगातार युवक को फोन लगाया गया, लेकिन फोन ना लगने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रविवार सुबह युवक का शव झाड़ियों के बीच फंसा मिला। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर युवक का शव परिवार को सौंपा है।
झाड़ियों में मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार, बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरा के युवा मोर्चा के नेता रोहित पवार के बड़े भाई राहुल सिंह पवार (28) की पानी के तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। राहुल का शव देर रात तक नहीं मिला था। आज सुबह जब पुलिस सर्चिंग कर रही थी, तब कालका माता मंदिर श्मशान रोड के पास झाड़ियों में राहुल का शव मिला है।
नाले में तेज बहाव में बही बाइक
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सर्चिंग के दौरान शव बरामद किया गया। राहुल पवार पीथमपुर में मोबाइल की दुकान पर काम करता था। जहां वह दुकान की चाबी वापस देने जा रहा था। इस दौरान बेटमा के समीप नाले में तेज बहाव में उसकी बाइक बह गई और उसकी मौत हो गई। सुबह शव को परिजनों को सौंपा गया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : बदमाशों और नशेड़ियों से परेशान नगीन नगर के रहवासी पहुंचे थाने, कार्रवाई नहीं होने पर दी प्रदर्शन की चेतावनी