ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

यूट्यूबर Elvish Yadav ने जीता Bigg Boss OTT 2 का खिताब, बिग बॉस के इतिहास में पहले वाइल्डकार्ड विनर बने

एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले की रात इतिहास रचा गया। बिग बॉस के दर्शकों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो आ गया। ‘राव साहब’ यानी एल्विश यादव ने शो जीत लिया है। एल्विश यादव, बिग बॉस के इतिहास के पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने वाइल्डकार्ड बिग बॉस अपने नाम किया। इससे पहले किसी भी कंटेस्टेंट ने वाइल्डकार्ड नहीं जीता है। राव साहब ने बिग बॉस ओटीटी 2, के खिताब के साथ-साथ 25 लाख रूपये भी जीते। अभिषेक मल्हन फर्स्ट रनर-अप रहे। जबकि, मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रहीं।

एल्विश जीता तो बनेगा इतिहास- सलमान खान

सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनल में कहा था कि अगर एल्विश विनर बना तो इतिहास बन जाएगा और वैसा ही हुआ। राव साहब ने बिग बॉस ओटीटी 2 में आकर अपनी रणनीति और प्लानिंग के दम पर शो जीता और वाइल्डकार्ड अपने नाम किया।

ऐसे चुना गया विनर

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 में टॉप 2 फाइनलिस्ट्स में से विनर चुनने के लिए फिनाले वीक के वोट्स और फाइनल के दिन 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोली गई। जिसमें एल्विश यादव ने रिकॉर्ड बना दिया। दूसरे नंबर पर रहे अभिषेक मल्हन और एल्विश में वोटिंग के दौरान वोटों और फैन फॉलोइंग में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत में अभिषेक और मनीषा रानी के बाद जद हदीद, पूजा भट्ट, तिया शंकर, बेबिका धुर्वे, साइरस ब्रोचा, आकांक्षा पुरी, अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी, फलक नाज और आलिया सिद्दीकी जैसे कंटेस्टेंट्स थे।

ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर चला ‘गदर-2’ का हथौड़ा, 2023 की सेकेंड हाइएस्ट ओपनर फिल्म बनी; खिलाड़ी कुमार की OMG 2 नहीं दिखा पाई कमाल

संबंधित खबरें...

Back to top button