राष्ट्रीय

10 यूट्यूब चैनलों पर सरकार का एक्शन, गलत सूचना फैलाने वाले 45 वीडियो किए ब्लॉक

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गलत जानकारी फैलाने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर 10 यूट्यूब चैनलों से 45 वीडियो को ब्लॉक कर दिए गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, फेक न्यूज और मॉफ्ड वीडियो के जरिए पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को खराब कर रहे थे। बता दें कि इन वीडियो को 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया था।

मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा ?

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन चैनलों को देश के खिलाफ जहर उगलने वाले, भ्रामक खबरों के माध्यम से मित्र देशों के साथ संबंधों को ख़राब करने का प्रयास करने के लिए प्रतिबंध लगा कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है। राष्ट्रहित में ये पहले भी किया है, आगे भी करेंगे।

वीडियो राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से पाए गए संवेदनशील

मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए कुछ वीडियो का उपयोग अग्नीपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र, कश्मीर आदि से संबंधित मुद्दों पर दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया जा रहा था। सामग्री को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण और विदेशी राज्यों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध को लेकर गलत और संवेदनशील पाया गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button