इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : महाराष्ट्र के युवक ने मिलने के बहाने बुलाया होटल, फिर किया दुष्कर्म; इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

हेमंत नागले, इंदौर। विजयनगर थाने पर ग्वालियर की रहने वाली एक पीड़िता ने सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान करने वाले एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है और कुछ समय पहले वह इंदौर रहता था। उसने दोस्ती के बहाने कई बार उसे मिलने बुलाया उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस द्वारा आरोपी खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और फरार आरोपी की तलाश में जुटी।

क्या है पूरा मामला ?

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि ग्वालियर की रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि महाराष्ट्र का रहने वाला शुभम लोखंडे का इंस्टाग्राम के माध्यम से लगातार पीड़िता को परेशान कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया कि ग्वालियर की रहने वाली पीड़िता से पहले शुभम लोखंडे ने दोस्ती की और उसे कुछ बात करने के लिए इंदौर बुलाया था। जहां पर एक होटल में पीड़िता को ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आरोपी फरार हो गया।

आरोपी कर रहा था ब्लैकमेल

पीड़िता ने बताया कि वह कुछ वर्षों पहले इंदौर के एक निजी ऑफिस में कार्यालय में नौकरी कर रही थी, जहां पर आरोपी शुभम लोखंडे से उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी और उसने दोस्ती के बहाने कई बार उसे मिलने बुलाया उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता जब अपने मूल निवास ग्वालियर चली गई तब आरोपी शुभम लोखंडे ने उसे फोन करके कहा कि मैंने तुम्हारे कई फोटो और वीडियो बना लिए हैं। वीडियो में इंस्टाग्राम पर डाल दूंगा। शुभम लोखंडे द्वारा फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने के बाद पीड़िता ने विजयनगर पुलिस की शरण ली। जहां पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button