
भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाने के ठीक सामने स्थित पार्क के भीतर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आज सुबह जैसे ही स्थानीय निवासी मॉर्निंग वॉक के लिए यहां पहुंचे, उन्होंने तत्काल लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का परीक्षण कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतक के शरीर पर चोटों के कई अन्य निशान भी मिले हैं। भोपाल में थाने के सामने हुई इस जघन्य हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
24 घंटे से गायब था युवक
अयोध्या नगर पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महेंद्र अहिरवार कल सुबह से अपने घर से गायब था। आज सुबह जब पुलिस को थाने के सामने बने सरयू पार्क में जब खून से लथपथ शव मिला, तो हुलिए के आधार पर महेंद्र के परिजनो को सूचना दी गई। महेंद्र के परिजनों ने लाश की शिनाख्त कर ली। महेंद्र का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था, साथ ही उसकी पीठ और पेट पर भी चोट के निशान थे।
#भोपाल – राजधानी में युवक की गला रेतकर #हत्या, अयोध्या नगर थाने के सामने पार्क में मिली खून से लथपथ #लाश, पीठ और कमर पर भी चोट के निशान, शव को #पोस्टमार्टम के लिए भेजा || #Bhopal #BhopalPolice #Murder #AyodhyaNagar @MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate pic.twitter.com/uAPVE1107y
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 15, 2023
पत्नी चली गई थी छोड़कर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आय़ा है कि 30 साल का महेंद्र अयोध्यानगर थाना क्षेत्र के ही शारदा नगर में अपने भैया और भाभी के साथ रहता था। महेंद्र के परिवार के बारे में ये भी सूचना मिली है कि 6 माह पहले उसकी पत्नी अपने बच्चो को लेकर अपने मायके रातीबढ़ चली गई थी। महेंद्र पेशे से मजदूरी करता था। फिलहाल प्रारंभिक जांच के मुताबिक पुलिस अलग-अलग एंगल से घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- भोपाल : छोटी सी बहस के चलते ले ली जान, गाड़ी रोककर चाकू से किया हमला, इलाज के दौरान मौत