
इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में एक युवक की शनिवार देर रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि वह एक शादीशुदा युवती को मैसेज कर परेशान कर रहा था। युवती ने अपने भाइयों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसके भाइयों ने युवक को समझाने के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान युवक और युवती के भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान युवती के भाई ने उसे चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना चंद घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार रात हुई वारदात
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक घटना शनिवार की है। यहां कर्बला मैदान के पास मोहम्मद रफी का 17 वर्षीय बेटा शरीफ इलाके की ही एक युवती को मैसेज करता था। युवती इससे परेशान थी। कुछ समय पहले ही उसकी शादी गुजरात में हुई थी। युवती ने अपने भाइयों को शरीफ द्वारा मैसेज भेजकर परेशान करने की बात बताई थी। इसके बाद उसके भाइयों ने शरीफ को बात करने के लिए बुलाया। शनिवार को शरीफ युवती के भाइयों से बातचीत करने पहुंचा। बात बढ़ने पर मारपीट हो गई। इसी बीच युवती के भाई ने शरीफ को चाकू मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
दूसरे बिंदु पर भी पुलिस कर रही पड़ताल
पुलिस के मुताबिक मृतक शरीफ इलाके के किसी कारखाने में काम करता था। शरीफ के पिता का इंतकाल हो चुका है। उसके परिजनों के अनुसार हत्या का कारण उन्हें समझ नहीं आ रहा है। शनिवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया। वहीं, दोनों ही आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। शरीफ के परिजनों का कहना है कि हत्यारोपी नाबालिग नहीं है। पुलिस इस मामले की अलग-अलग बिंदुओं से जांच कर रही है।